Published 07:19 IST, November 16th 2024
रोहित शर्मा ने थामा जूनियर हिटमैन का हाथ, दूसरी बार बने पिता, क्या अब खेलेंगे पर्थ टेस्ट?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है।
Advertisement
Rohit Sharma News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि रोहित या रितिका में से इस बात की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है।
रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले थे इसी वजह से अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। ऐसे में अब फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि क्या हिटमैन पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे या नहीं?
Advertisement
दूसरी बार पिता बनें रोहित शर्मा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन दूसरी बार पिता बनें हैं। रोहित या उनकी पत्नी रितिका ने अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पर सोशल मीडिया पर रोहित के दूसरे बार पिता बनने की बातें हो रही हैं। ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार रोहित के घर में बेटे ने जन्म लिया है। रितिका की प्रेग्नेंसी के कारण ही रोहित अभी तक पर्थ नहीं गए हैं।
क्या पर्थ टेस्ट में खेलेंगे रोहित?
ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान नहीं संभाल पाएंगे तो टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ये जिम्मेदारी संभालेंगे। पर अब जब हिटमैन पिता बन चुके हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही पर्थ टेस्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं।
Advertisement
टीम इंडिया के लिए काफी अहम है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास करना शुरु कर दिया। भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने वाली है। अगर टीम इंडिया को डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ये सीरीज 4-1 से जीतनी होगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी टेस्ट सीरीज
ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना बेहद अहम हो जाएगा। हिटमैन टीम के कप्तान होने के साथ साथ सीनियर खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में उनके फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई थी।
Advertisement
ये भी पढ़ें- 13 साल के खिलाड़ी पर लगेगी बोली? जड़ चुका है इंटरनेशनल शतक, चौंका देगी इस बार की IPL Auction लिस्ट | Republic Bharat
Advertisement
07:19 IST, November 16th 2024