Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 07:19 IST, November 16th 2024

रोहित शर्मा ने थामा जूनियर हिटमैन का हाथ, दूसरी बार बने पिता, क्या अब खेलेंगे पर्थ टेस्ट?

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Rohit and Ritika blessed with a baby Boy | Image: X and Instagram

Rohit Sharma News: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं। सोशल मीडिया पर ये दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। हालांकि रोहित या रितिका में से इस बात की पुष्टि अभी तक किसी ने नहीं की है।

रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले थे इसी वजह से अभी तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान नहीं भरी थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। ऐसे में अब फैंस ये जानने को बेकरार हैं कि क्या हिटमैन पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे या नहीं?

दूसरी बार पिता बनें रोहित शर्मा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिटमैन दूसरी बार पिता बनें हैं। रोहित या उनकी पत्नी रितिका ने अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पर सोशल मीडिया पर रोहित के दूसरे बार पिता बनने की बातें हो रही हैं। ये भी दावा किया जा रहा है कि इस बार रोहित के घर में बेटे ने जन्म लिया है। रितिका की प्रेग्नेंसी के कारण ही रोहित अभी तक पर्थ नहीं गए हैं।  

क्या पर्थ टेस्ट में खेलेंगे रोहित?

ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान नहीं संभाल पाएंगे तो टीम के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ये जिम्मेदारी संभालेंगे। पर अब जब हिटमैन पिता बन चुके हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि वे जल्द ही पर्थ टेस्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं।

टीम इंडिया के लिए काफी अहम है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर अभ्यास करना शुरु कर दिया। भारतीय टीम के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम होने वाली है। अगर टीम इंडिया को डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ये सीरीज 4-1 से जीतनी होगी।

image

न्यूजीलैंड के खिलाफ हारी थी टेस्ट सीरीज

ऐसे में टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेलना बेहद अहम हो जाएगा। हिटमैन टीम के कप्तान होने के साथ साथ सीनियर खिलाड़ी हैं। इस सीरीज में उनके फैंस को उनके बल्ले से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। हाल ही में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की जमकर आलोचना हुई थी।

ये भी पढ़ें- 13 साल के खिलाड़ी पर लगेगी बोली? जड़ चुका है इंटरनेशनल शतक, चौंका देगी इस बार की IPL Auction लिस्ट | Republic Bharat

 


   

 

Updated 07:19 IST, November 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.