Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 12:45 IST, September 1st 2024

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, शाहीन और मसूद के बीच हुई बहस, बीच-बचाव करने आए रिजवान को कूट दिया?

PAK vs BAN: दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान किसी बात को लेकर शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद में तीखी नोकझोंक हो गई।

Reported by: Ritesh Kumar
शाहीन अफरीदी और शान मसूद में बहस, कूटे गए रिजवान | Image: X

PAK vs BAN: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) का बुरा हाल है। बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद से दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है। यहां तक की इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी पोस्ट कर कहा कि आखिर पाकिस्तान क्रिकेट में चल क्या रहा है? इस बीच एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप अंदाजा लगा लेंगे कि फिलहाल पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा है।

रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में पाकिस्तान को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद ये खबरें सामने आई कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं है। एक वीडियो वायरल हुई जिसके बाद तो इस अफवाह को मानों पंख लग गई। मैदान में कप्तान शान मसूद (Shan Masood) खिलाड़ियों से घेरा बनाकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के कंधों पर हाथ रखा, लेकिन ये बात शाहीन को पसंद नहीं आई और उन्होंने कप्तान का हाथ झटक दिया । यहां तक तो फिर भी ठीक था, मगर अब सोशल मीडिया पर इससे आगे की जो कहानी बताई जा रही है उसे जानकर तो आपके होश उड़ जाएंगे।

शाहीन और मसूद में बहस, कूटे गए रिजवान?

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना को लेकर अलग माहौल बनाया जा रहा है। पाक मीडिया में ही दावा किया जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट के दौरान किसी बात को लेकर शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद में तीखी नोकझोंक हो गई। इसके बाद विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जब दोनों को शांत कराने पहुंचे तो उन्हें ही कूट दिया गया। अब इस बात में कितनी सच्चाई है इसका दावा अभी हम नहीं कर सकते। लेकिन एक कहावत है ना कि ''धुआं तभी उठता है जब कहीं आग लगती है।

शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्ट से बाहर

दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान की टीम रावलपिंडी में ही बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेल रही है। इस मुकाबले में स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को जगह नहीं मिली है। सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैल रही है कि शाहीन और कप्तान शान मसूद के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं और यही कारण है कि अफरीदी को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान-बांग्लादेश की प्लेइंग XI

पाकिस्तान प्लेइंग XI: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, खुर्रम शहजाद, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद अली

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा

इसे भी पढ़ें: सिगरेट पीते दिखीं MS Dhoni की पत्नी साक्षी की तस्वीर VIRAL, भारत से 6 हजार किमी दूर जमकर मस्ती

अपडेटेड 12:45 IST, September 1st 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: