Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 22:51 IST, December 18th 2024

Ravichandran Ashwin Retires: अपने क्रिकेट करियर में कई उपलब्धियां हासिल की अश्विन ने

Ravichandran Ashwin Retires: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की, जिनका जिक्र यहां पर किया जा रहा है। अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था।

R Ashwin | Image: X

Ravichandran Ashwin Retires: ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर में कई उपलब्धियां हासिल की, जिनका जिक्र यहां पर किया जा रहा है।

  • अश्विन ने नवंबर 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने इस मैच में नौ विकेट लिए और उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में ही पांच विकेट (156 रन देकर पांच विकेट) लेने का कारनामा किया था।
  • अश्विन ने अगस्त 2012 में पहली बार टेस्ट मैच में 10 या इससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में 85 रन देकर 12 विकेट लिए थे।
  • अश्विन 2015 में आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे थे।
  • अश्विन 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे। वनडे विश्व कप 2011 में वह शुरुआती चरण में खेले थे लेकिन उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी विशेष कर बारिश से प्रभावित फाइनल में अहम भूमिका निभाई थी।
  • अश्विन 2010 और 2016 में एशिया कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।
  • अश्विन को 2016 में आईसीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर चुना गया था। उन्हें 2011 से 2020 तक आईसीसी की दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में भी चुना गया था।
  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 250, 300 और 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
  • अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ 98 टेस्ट मैच में इस मुकाम पर पहुंचे थे।
  • अश्विन मार्च 2022 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
  • अश्विन 2010 और 2011 में आईपीएल चैंपियन बनने वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढें- फॉलो ऑन बचाने के बाद कोहली-गंभीर ने मनाया जश्न तो हुई आलोचना, किसने क्या कहा?


 

Updated 22:51 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.