Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 23:32 IST, December 18th 2024

भारत से कमाकर बेटिंग ऐप Magicwin पाकिस्तान भेज रही करोड़ों रुपये, कई फिल्मी सितारों पर ED का शिकंजा

सूत्रों के मुताबिक ED पूछताछ के लिए अगले हफ्ते 7 बड़े सेलिब्रिटी, टीवी कलाकार और कॉमेडियन को समन भेजेगी। इस मामले में ED 6 महीने में 67 छापेमारी कर चुकी है।

Reported by: Digital Desk
मैजिकविन ऐप का पाकिस्तान कनेक्शन | Image: X

MagicWin Betting App: बेटिंग ऐप Magicwin का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में सामने आया है कि इस ऐप के जरिए करोड़ों रुपये कमाए गए और फिर उन्हें फर्जी अकाउंट की मदद से बिटकॉइन में इन्वेस्ट किया गया। बड़ी बात ये है कि इस ऐप का प्रमोशन बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक कई बड़े एक्टर और एक्ट्रेस ने किया है। कई बड़े सेलिब्रेटी ने इस बेटिंग ऐप को सोशल मीडिया पर भी जमकर प्रमोट किया है।

इस मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी ED कर रही है। ED की जांच में सामने आया है कि ऐप के जरिए हुई कमाई पहले बिटकॉइन में इंवेस्ट होती थी और फिर इनकैश कर पूरी रकम हवाला के जरिए दुबई के रास्ते पाकिस्तान भेजी जाती थी। बेटिंग ऐप Magicwin से साट्टेबाजों ने करोड़ों रुपये के वारे न्यारे किए हैं, लेकिन अब ये ED की रडार पर है।

पाकिस्तानी हैं फाउंडर

ED की जांच में सामने आया कि मैजिकविन को एक गेमिंग वेबसाइट की तरह दिखाया जाता था, लेकिन यह एक सट्टेबाजी से जुड़ी वेबसाइट है। इस ऐप के फाउंडर पाकिस्तानी हैं। पाकिस्तान में बनी इस ऐप को दुबई में बैठे कुछ भारतीय नागरिक ऑपरेट कर रहे हैं। इसपर दिखाए गए सट्टेबाजी वाले गेम फिलीपींस और अन्य देशों में खेले जाते हैं। इन देशों में सट्टेबाजी करना वैध है। इन गेम के API को कॉपी कर, मैजिकविन पर फिर से ब्रॉडकास्ट किया जाता है।

लांचिंग पार्टी में कई सेलिब्रेटी

इस ऐप को सोशल मीडिया पर जमकर प्रोमोट किया जाता है। इंस्टाग्राम पर तमाम बॉलीवुड, छोटे पर्दे के एक्टर और एक्ट्रेस इस सट्टेबाजी ऐप को प्रोमोट कर रहे हैं। मैजिकविन जब भारत में लॉन्च हुई तो एक शानदान पार्टी रखी गई थी। इस लॉन्च पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी शामिल हुए थे। कई बड़े सेलिब्रिटी ने फोटो और वीडियो शूट कर सोशल मीडिया पर विज्ञापन भी पोस्ट किए। इसके अलावा गुजरात और महाराष्ट्र समेत देश के कई हिस्सों में आउटडोर होर्डिंग लगाकर भी प्रचार हुआ है। ताकि बड़े चेहरों को दिखाकर लोगों को लालच देकर उन्हें लूटा जा सके।

ED की 21 ठिकानों पर छापेमारी

एक हफ्ते पहले ED ने मैजिकविन ऐप से जुड़े लोगों के दिल्ली, मुंबई और पुणे में 21 ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 3.55 करोड़ रुपये जब्त किए थे। ED ने ये कार्रवाई अहमदाबाद पुलिस द्वारा दर्ज FIR के आधार पर शुरू की थी। सट्टेबाजी के विजेताओं की रकम को उनके बैंक खातों में शेल कंपनियों के पेमेंट गेटवे/एग्रीगेटर्स के जरिए ट्रांसफर की गई। इसके अलावा, खिलाड़ियों को पैसा डोमेस्टिक मनी ट्रांसफर (DMT) के जरिए भी भेजा गया। अब ऐप का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आने के बाद ED बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से भी पूछताछ कर सकती है।

मल्लिका शेरावत को समन

सूत्रों के मुताबिक इस मामले में ED ने एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ओर TV एक्ट्रेस पूजा बनर्जी को समन किया था। मल्लिका शेरावत ने ईमेल के जरिए ED को अपना जवाब भेजा है। जबकि पूजा बनर्जी ED अहमदाबाद स्थित दफ्तर में पूछताछ में शामिल हुई थी। खबर है कि ED ने दो बड़े सेलिब्रिटीज को भी समन भेजा है। इस शुक्रवार-शनिवार में ED की पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा अगले हफ्ते 7 और बड़े सेलिब्रिटी, टीवी कलाकार और कॉमेडियन को भी ED समन भेजेगी। इस मामले में ED पिछ्ले 6 महीने में 67 छापेमारी कर चुकी है।

ये भी पढ़ें: 

Updated 23:32 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.