Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 12:23 IST, November 16th 2024

पर्थ टेस्ट के लिए रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, अश्विन-सरफराज को जगह नहीं, किसे चुना?

India vs Australia 1st Test: रवि शास्त्री ने जो भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है वो हैरान करने वाला है। उन्होंने सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है।

Reported by: Ritesh Kumar
रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन | Image: ANI

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने जो भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है वो हैरान करने वाला है। शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सरफराज खान और रविचंद्रन अश्विन को जगह नहीं दी है।

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में हुए टेस्ट सीरीज में सरफराज खान इकलौते ऐसे भारतीय बल्लेबाज थे जिन्होंने शतक जड़ा था। हालांकि, इस सेंचुरी के बाद उन्होंने खास प्रदर्शन नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में हेड कोच गौतम गंभीर और टीम इंडिया मैनेजमेंट किन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगी ये बड़ा सवाल है, लेकिन उससे पहले पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अपनी पसंद बता दी है।

रवि शास्त्री ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन

जब पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा था तब रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे। गौतम गंभीर की नजर ऑस्ट्रेलिया फतह करने पर होगी। शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए जो प्लेइंग इलेवन चुनी है उसमें सरफराज खान और अश्विन का नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा उन्होंने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को बतौर ओपनर चुना है, जबकि केएल राहुल को नंबर-3 पर जगह दी है। पूर्व हेड कोच ने सरफराज की जगह युवा विकेट कीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को अपनी प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

नीतीश रेड्डी का डेब्यू कराना चाहते हैं शास्त्री

रवि शास्त्री ने जो प्लेइंग इलेवन बनाई है उसमें सबसे चौंकाने वाला नाम नीतीश रेड्डी है। पूर्व हेड कोच का मानना है कि युवा ऑलराउंडर को डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को बाहर किया है।

रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा/ वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप

IND vs AUS बॉर्डर गावस्कर सीरीज का शेड्यूल

पहला टेस्ट: 22 से 26 नवंबर, पर्थ 
दूसरा टेस्ट: 6 से 10 दिसंबर, एडिलेड 
तीसरा टेस्ट: 14 से 18 दिसंबर, ब्रिस्बेन 
चौथा टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न 
पांचवां टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, सिडनी

इसे भी पढ़ें: तिलक वर्मा की चमक देख सूर्या की आंखें हुई नम, LIVE मैच में छलके खुशी के आंसू, कैमरे में कैद VIDEO


 

Updated 12:23 IST, November 16th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.