पब्लिश्ड 15:16 IST, September 4th 2024
IPL 2025: भारत को T20 वर्ल्ड कप जिताने वाले राहुल द्रविड़ को बड़ी जिम्मेदारी, बने इस टीम के कोच
IPL 2025 सीजन से पहले एक बड़ी खबर आई है। पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) एक बार की विजेता टीम के हेड कोच (Head Coach) बन गए हैं।
- खेल
- 3 min read
IPL: दुनिया की सबसे लोकप्रिय T20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। IPL 2025 को लेकर इस साल दिसंबर में होने वाले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) को लेकर इस बार का IPL काफी खास रहेगा। बड़े उलटफेर और फेरबदल देखने को मिल सकते हैं, लेकिन इससे पहले बड़ी खबर आई है।
IPL 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच (Rajasthan Royals Head Coach) बन गए हैं। क्रिकइंफो की रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 2025 IPL सीजन से पहले हेड कोच (Head Coach) के रूप में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) में वापसी के लिए तैयार हैं।
बता दें कि इस साल जून में 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ का बतौर भारतीय हेड कोच (Indian Head Coach) कार्यकाल समाप्त हो गया था। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ (Dravid) ने हाल ही में फ्रेंचाइजी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और आगामी मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने पर शुरुआती बातचीत की है। द्रविड़ (Dravid) का राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ लंबे समय से कामकाजी रिश्ता है, जो द्रविड़ की देखरेख में अंडर-19 टीम में आए थे। राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
राहुल द्रविड़ के IPL में राजस्थान रॉयल्स की कमान संभालेंगे के साथ ही कुमार संगकारा, जो 2021 से टीम के क्रिकेट निदेशक हैं, फ्रेंचाइजी के साथ बने रहेंगे और अन्य लीगों जैसे एसए20 में पार्ल रॉयल्स और CPL में बारबाडोस रॉयल्स टीमों की देखरेख करेंगे।
राजस्थान के साथ द्रविड़ का पुराना रिश्ता
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ पुराना रिश्ता रहा है। वो IPL 2012 और 2013 में राजस्थान के कप्तान थे और 2014 और 2015 सीजन में टीम निदेशक और सलाहकार के रूप में काम किया। 2016 में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) में चले गए और 2019 तक काम किया। इसके बाद इसी साल वो BCCI की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख बने। 2021 में उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया और उन्होंने ICC खिताब के साथ अपना 3 साल का कार्यकाल समाप्त किया।
द्रविड़ का साथी भी RR में जुड़ेगा!
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व भारतीय बल्लेबाज विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) को द्रविड़ के सहायक कोचों में से एक के रूप में साइन करने की भी संभावना है। भारत के पूर्व चयनकर्ता राठौड़, 2019 में भारत के बल्लेबाजी कोच बनने से पहले नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में द्रविड़ के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। वो हालिया 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत में भी द्रविड़ के सपोर्ट स्टाफ में थे।
राजस्थान ने 17 सालों से नहीं जीता खिताब
2008 में उद्घाटन सत्र के बाद से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने IPL खिताब नहीं जीता है। 2008 यानि पहला IPL सीजन राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के नाम रहा था। टीम 2022 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन गुजरात टाइटंस से हार का सामना करना पड़ा था। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) 2023 में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही, सीजन की शानदार शुरुआत के बावजूद वो प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही। वहीं 2024 में वो क्वालीफायर 2 तक पहुंची, लेकिन हार गई।
अपडेटेड 16:14 IST, September 4th 2024