Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 09:38 IST, January 11th 2025

जिंदगी के 736 घंटे क्रीज पर बिताए... ऐसे ही नहीं बने 'दीवार', राहुल द्रविड़ के 5 रिकॉर्ड जिसे तोड़ना नामुमकिन!

Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी, 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
राहुल द्रविड़ के 5 ऐसे रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना नामुमकिन! | Image: x

Rahul Dravid Birthday: टीम इंडिया की 'दीवार' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ आज यानि 11 जनवरी, 2025 को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। 1996 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के बाद से राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के लिए अनगिनत योगदान दिया है। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी वो इस खेल से जुड़े रहे और पहले अंडर-19 टीम को निखारा फिर उनकी कोचिंग में भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनी।

कर्नाटक के राहुल द्रविड़ ने 1996 में भारत के लिए डेब्यू किया था। श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच में उन्होंने विनोद कांबली को रिप्लेस किया और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्टाइलिश बल्लेबाज ने एक के बाद उपलब्धि अपने नाम की और सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के महान बल्लेबाज बन गए। आइए नजर डालते हैं द्रविड़ के उन 5 रिकॉर्ड्स पर जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड

आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि 16 सालों के टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ ने 31,258 गेंदों का सामना किया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनसे ज्यादा गेंदें और किसी ने नहीं खेली है। यही वो रिकॉर्ड है जिसके चलते द्रविड़ को भारतीय टीम की दीवार कहा जाता है।

टेस्ट में सबसे अधिक कैच लेने वाले फील्डर

राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग से भी खूब नाम कमाया है। उन्होंने 210 कैच पकड़े हैं। विकेट कीपर को छोड़कर किसी फील्डर द्वारा ये सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड है।

क्रीज पर सबसे अधिक समय बिताने का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ अगर क्रीज पर डट गए तो मानो गेंदबाजों की सामत आ जाती थी। इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 44,151 मिनट क्रीज पर बैटिंग करते हुए गुजारे हैं। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ना लगभग नामुमकिन है।

Image

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड

राहुल द्रविड़ एक ऐसे खिलाड़ी थे जिनके क्रीज पर रहने मात्र से दूसरे छोर पर बैटिंग कर रहे बल्लेबाज का आत्मविश्वास बढ़ जाता था। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड है। द्रविड़ ने 88 बार ये बड़ा कारनामा किया है।

टेस्ट में सबसे अधिक 300+ रन की पार्ट्नर्शिप

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 300+ रन की पार्ट्नर्शिप करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 16 सालों के करियर में 6 बार ये स्पेशल कारनामा किया है। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में भी दो बार 300 रन से अधिक की पार्ट्नर्शिप की है। ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसके आसपास भी पहुंचना किसी बल्लेबाज का सपना होगा। 

इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, अब इंग्लैंड-पाकिस्तान की खैर नहीं! गजब का संयोग


 

अपडेटेड 09:38 IST, January 11th 2025

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: