Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 16:22 IST, December 18th 2024

Ashwin Record: 50 से लेकर 500 तक... कोई नहीं दूर-दूर तक, अश्विन के 5 रिकॉर्ड्स जिसे तोड़ना नामुमकिन!

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और संन्यास की घोषणा की। अश्विन के वो 5 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना नामुमकिन।

Reported by: Shubhamvada Pandey
R Ashwin 5 big Records | Image: AP

R Ashwin Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद से टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट खत्म होने के बाद से अश्विन ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया। गाबा टेस्ट अश्विन के क्रिकेट करियर का आखिरी मैच था।

मेलबर्न में आर अश्विन टीम इंडिया के लिए खेलते नजर नहीं आएंगे। ब्रिस्बेन में पांचवें दिन बारिश हो रही थी और विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम में जब अश्विन को गले लगाया तो सभी को शायद इस बात की भनक लग गई थी कि अश्विन संन्यास लेने वाले हैं। मैच ड्रॉ होने के बाद अन्ना टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की। आइए आपको रविचंद्रन अश्विन के उन पांच रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं जिन्हें तोड़ना बिल्कुल नामुमकिन है।

1-  टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 11 बार “प्लेयर ऑफ द सीरीज” का खिताब जीता है, जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा टेस्ट में सबसे ज्यादा बार है। यह दिखाता है कि वह सीरीज के दौरान सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे हैं।

2- भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज

रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 106 टेस्ट में 537 विकेट झटके हैं। अश्विन से आगे इस लिस्ट में टीम इंडिया के अनिल कुंबले का नाम है।

3- एक पारी में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी

भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट का रिकॉर्ड भी रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने ये कारनामा 37 बार किया है।

4- भारत के लिए सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड

भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 300 विकेट का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम है। उन्होंने यह कारनामा 54 मैचों में किया था। श्रीलंका के खिलाफ 2017 में यह उपबलब्धि अश्विन ने हासिल की थी।

5- बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने अब तक 266 बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। अश्विन की गेंदबाजी में खासियत यह है कि वह बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बहुत सफल रहे हैं। यह रिकॉर्ड उनके क्रिकेट करियर की एक बड़ी उपलब्धि है।

ये भी पढ़ें- फॉलो ऑन बचाने के बाद कोहली-गंभीर ने मनाया जश्न तो हुई आलोचना, किसने क्या कहा?



 

Updated 16:22 IST, December 18th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.