Published Dec 18, 2024 at 7:09 PM IST
Russia में Ukraine ने किया बड़ा बम धमाका, रूसी जनरल इगोर किरिलोव की मौत
Russia-Ukraine War: रूस में यूक्रेन ने किया बड़ा बम धमाका किया है जिसके चलते जंग के बीच व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खासमखास की हत्या कर दी गई है. मास्को में हुए एक धमाके में रूसी सेना के एक बड़े जनरल को मौत के घाट उतार दिया गया है. बताया जा रहा है कि रशियन जरनल के साथ उनके एक असिस्टेंट की भी मौत हो गई है. अब सवाल है कि आखिर पुतिन के जनरल की हत्या किसने की? कौन है जिसने घर में घुसकर पुतिन के राइट हैंड का काम तमाम कर दिया?