Published 18:27 IST, September 19th 2024
चेन्नई से रविचंद्रन अश्विन का स्पेशल कनेक्शन! 1312 दिन बाद किया ये कारनामा, तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
R Ashwin Century: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में आर अश्विन ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक। तोड़ा मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड।
R Ashwin break Sachin Tendulkar Record: टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ( Ravichandran Ashwin ) को आमतौर पर गेंदबाजी करते ही देखा जाता है पर जब टीम संकट में हो और उन्होंने बल्ला थामा हो तब टीम की संकट से बाहर उभरना मानों तय सा है। ठीक ऐसा ही नजारा आज चेन्नई के चेपॉक स्टेडयिम में देखने को मिला जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से ध्वस्त हो गया तो अश्विन ने जडेजा के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला।
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में आर अश्विन का बल्ला जमकर गरजा। अश्विन के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में ये छठां शतक निकला। रविचंद्रन अश्विन का चेन्नई में बनाया ये शतक उनके लिए और खास हो जाता है क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड भी है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
चेन्नई से अश्विन का स्पेशल कनेक्शन
रविचंद्रन अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ शतक ठोकते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। वे दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 6 शतक और 500 से ज्यादा विकेट होने का रिकॉर्ड है। बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में आर अश्विन ने आज 1312 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। इस बार उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 112 गेंदों पर नाबाद 102 रन बनाए हैं।
मुश्किल वक्त से टीम को उबारा
जिस वक्त अश्विन क्रीज पर उतरे उस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेट पर 144 रन था। लेकिन अश्विन पर इस रनरेट का कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने खुलकर खेलना शुरु किया। इसी के साथ अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की सबसे तेज सेंचुरी जड़ी। 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से अश्विन ने 108 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।
अश्विन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने के साथ ही रविचंद्रन अश्विन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया और राहुल द्रविड़ के क्लब में एंट्री ले ली। अश्विन ने सबसे उम्रदराज भारतीय के तौर पर मास्टर-ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। यानी अश्विन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा, की लिस्ट में शामिल हो गए।
टेस्ट शतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय
- 40 साल 021दिन - विजय मर्चेंट
- 38 साल 307 दिन - राहुल द्रविड़
- 38 साल 269 दिन - वीनू मांकड़
- 38 साल 002 दिन - रविचंद्रन अश्विन*
- 37 साल 253 दिन - सचिन तेंदुलकर
बांग्लागेश के खिलाफ पहले दिन का हाल?
भारत के स्टार बल्लेबाज जहां रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे, वहीं जडेजा और अश्विन ने बेहतरीन पारी खेल भारत को मुश्किल से उबारा और सुखद स्थिति में ला खड़ा किया। अश्विन ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का छठा शतक भी पूरा किया। दिन के खेल की समाप्ति तक अश्विन 112 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों की मदद से 102 रन और जडेजा 117 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्कों के सहारे 86 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद थे। बांग्लादेश के लिए महमूद के अलावा नाहिद राणा और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN टेस्ट के पहले दिन ही बवाल! Rishabh Pant से पंगा ले रहे थे लिटन दास, फिर जो हुआ VIRAL है | Republic Bharat
Updated 18:27 IST, September 19th 2024