Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 17:25 IST, February 28th 2024

PM मोदी ने सचिन तेंदुलकर की दी मिसाल, समझाया आप भी कैसे दे सकते हैं 'Make in India' में योगदान

PM मोदी ने युवाओं को भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर की मिसाल दी है। प्रधानमंत्री ने सचिन के कश्मीर दौरे का जिक्र कर 'मेक इन इंडिया' का महत्व बताया है।

Reported by: DINESH BEDI
PM मोदी और सचिन तेंदुलकर | Image: X/PTI

PM Modi gave example of Sachin Tendulkar, explained importance of 'Make in India': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) खेलों और खिलाड़ियों को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। खेलों को लेकर PM मोदी की सक्रियता भारत को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री (Prime Minister) ने युवाओं को भारतीय क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की मिसाल देते हुए बड़ी बात कही है।

क्रिकेट के भगवान जाने वाले सचिन तेंदुलकर हाल ही में कश्मीर घूमकर आए हैं, जिसे धरती का स्वर्ग कहा जाता है। परिवार के साथ कश्मीर के अपने इस दौरे पर सचिन ने खूब मस्ती और एंजॉय किया। सचिन ने समय-समय पर अपनी तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए और अब वापस आने के बाद सचिन ने अपना ओवरऑल एक्सपीरियंस शेयर किया है, जिसमें उन्होंने PM मोदी का भी जिक्र किया।

सचिन ने कश्मीर दौरे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमते हुए, बर्फबारी का मजा लेते हुए घाटी की सड़कों पर क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। 2 मिनट 10 सैकेंड के इस वीडियो के कैप्शन में सचिन ने लिखा- 

जम्मू-कश्मीर मेरी यादों में एक खूबसूरत अनुभव बना रहेगा। चारों ओर बर्फ थी, लेकिन लोगों के शानदार मेहमाननवाजी के कारण हमें गर्माहट महसूस हुई। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा था कि हमारे देश में देखने के लिए बहुत कुछ है। मैं इस यात्रा के बाद इस बात से और ज्यादा सहमत हो गया हूं। कश्मीर विलो बैट 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड' के शानदार उदाहरण हैं। उन्होंने दुनिया भर में यात्रा की है और अब मैं दुनिया भर के लोगों और भारत को सलाह देता हूं कि वो आएं और अविश्वसनीय भारत के कई रत्नों में से एक जम्मू और कश्मीर का अनुभव लें। 

सचिन के इसी पोस्ट पर PM मोदी ने रिप्लाई किया है और युवाओं को सचिन की मिसाल दी है। वहीं प्रधानमंत्री ने युवाओं को समझाया है कि वो कैसे 'मेक इन इंडिया' में योगदान दे सकते हैं। 

PM मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा-  

देखकर बहुत अच्छा लगा। सचिन तेंदुलकर की जम्मू-कश्मीर की खूबसूरत यात्रा में हमारे युवाओं के लिए दो महत्वपूर्ण बातें हैं। पहली, अतुल्य भारत के विभिन्न हिस्सों की खोज करना और दूसरी 'मेक इन इंडिया' का महत्व। आइए, मिलकर एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करें। 

दरअसल सचिन ने अपने कश्मीर दौरे पर विलो की लकड़ी के बैट बनाने वाली एक फैक्ट्री का दौरा किया था। सचिन ने इस बैट निर्माण फैक्ट्री की तारीफ भी की थी। इसी को लेकर अब PM मोदी ने युवाओं को ‘मेक इन इंडिया’ में योगदान देने और अपने ही देश के शहरों को एक्सप्लोर करने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

ये भी पढ़ें- यशस्वी, शुभमन और जुरेल ने मैदान के बाद रैंकिंग में मचाया कोहराम; जानें किसे हुआ सबसे ज्यादा फायदा

Updated 17:27 IST, February 28th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.