Published 17:14 IST, August 27th 2024
वाह रे पाकिस्तान... इंसानों से भरोसा उठा तो AI के जरिए किया खिलाड़ियों का सिलेक्शन; पिटवा ली भद्द
पाकिस्तान ने क्रिकेट की दुनिया में एक बार अपनी फजीहत करा ली है। AI के जरिए खिलाड़ियों के सिलेक्शन के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जमकर ट्रोल हो रहा है।
Advertisement
Pakistan Cricket: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत कराना पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के लिए अब एक आम बात हो गई है। पिछले कुछ समय में पाकिस्तान (Pakistan) की कई बार किरकिरी हुई है। इसका ताजा उदाहरण पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मिली टेस्ट हार से है।
बांग्लादेश ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट मैच में हराया है। रावलपिंडी में खेले गए इस टेस्ट में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पाकिस्तान टीम की हर तरफ बेइज्जती हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी तिलमिलाया हुआ है। इधर टीम सिलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद अब पाकिस्तान ने अजीबो-गरीब फैसला लिया है।
Advertisement
सिलेक्शन के लिए AI का किया इस्तेमाल
इंसानों से भरोसा उठने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) अब कुछ अलग ही करके की फिराक में है। PCB ने अब खिलाड़ियों के सिलेक्शन के लिए AI का सहारा लिया है। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने सोमवार, 26 अगस्त को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आगामी घरेलू चैंपियंस कप के लिए 80 फीसदी खिलाड़ियों का चयन AI की ओर से होगा. जबकि 20 फीसदी सिलेक्टर्स करेंगे। उन्होंने कहा-
Advertisement
150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इनमें से 80 फीसदी खिलाड़ी AI की ओर से चुने गए हैं, जबकि 20 प्रतिशत प्लेयर्स को इंसानों यानि सिलेक्टर्स ने चुना है। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता है। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20 फीसदी वेटेज दिया है। अगर हम किसी खराब खिलाड़ी को बदलेंगे तो आप शिकायत करने वाले पहले व्यक्ति होंगे। हमारे पास रिकॉर्ड होंगे और हम सभी पारदर्शी रूप से देख पाएंगे कि टीम में जगह का हकदार कौन है।
इतना ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयन के तरीके में भी बदलाव की घोषणा की है। PCB अब खिलाड़ियों को चुनने और खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बदलने में मदद के लिए AI की ओर रुख कर रहा है। ये कदम पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उठाया गया है, जिसमें बांग्लादेश से मिली ऐतिहासिक हार भी शामिल है। PCB चीफ नकवी का मानना है कि AIई टीम के पुनर्निर्माण और उसके भविष्य के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक डेटा प्रदान कर सकता है।
Advertisement
PCB अपने इस फैसले को एक क्रांति के तौर पर देख रहा है, जबकि उसने ऐसा करके अपनी भद्द पिटवा ली है। सोशल मीडिया पर PCB को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा-
PCB एक जोक है।
Advertisement
PCB को AI को अपना चीफ बना देना चाहिए।
इस तरह कई और लोग भी पाकिस्तान की टांग खींच रहे हैं और उसकी बेइज्जती कर रहे हैं। बड़ी बात ये है कि जिस देश के पास खाने के लिए रोटी नहीं है, जो भीख मांगता फिरता है और तकनीक के नाम पर जिसके पास कुछ नहीं है, उस देश का क्रिकेट बोर्ड AI जैसी आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने के ख्वाब देख रहा है। बता दें कि पाकिस्तान अगले साल ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि भारतीय टीम वहां खेलने नहीं जाएगी।
17:14 IST, August 27th 2024