पब्लिश्ड 16:24 IST, March 31st 2024
बाबर के कप्तान बनते ही पाकिस्तान क्रिकेट से आया बड़ा अपडेट, PCB ने लिया एक और बड़ा फैसला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम को कप्तान बनाने के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया है, जो कोचों की नियुक्ति को लेकर है।
- खेल
- 3 min read
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर सुर्खियों में है। बदलावों के लिए मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ा बदलाव देखने को मिला है। बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान की वनडे और T20 टीम का कप्तान बना दिया है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार, 31 मार्च को शाहीन अफरीदी को हटाकर बाबर आजम को T20 के अलावा वनडे का भी कप्तान बना दिया। PCB ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें PCB चीफ मोहसिन नकवी बाबर आजम से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।
रेड और वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच
PCB ने बाबर को कप्तान बनाने के बाद अब एक और बड़ा फैसला लिया है। दरअसल PCB ने रेड और वाइट बॉल फॉर्मेट्स के लिए अलग-अलग विदेशी कोच नियुक्त करने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक इसमें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी और पूर्व साउथ अफ्रीकी अफ्रीकी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन को संभावित उम्मीदवारों के रूप में शामिल किया गया है। PCB ने शनिवार को आधिकारिक तौर पर रेड और वाइट बॉल टीम कोच के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार (विदेशी और स्थानीय) 15 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं और उनके पास कम से कम लेवल दो कोचिंग की पात्रता होने के अलावा घरेलू, इंटरनेशनल या फ्रेंचाइजी टीम को कोचिंग देने का कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।
कर्स्टन और गिलेस्पी से बातचीत हुई
PCB की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उच्च स्तर की कोचिंग पात्रता वाले उम्मीदवारों को नियुक्तियों में प्राथमिकता दी जाएगी। PCB के एक सूत्र ने हालांकि ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि विज्ञापन में आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन बोर्ड ने कर्स्टन और गिलेस्पी के साथ बातचीत की है। बोर्ड को उनके आवेदन का इंतजार है, ताकि उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए नियुक्त किया जा सके। सूत्र के मुताबिक भारतीय टीम को कोचिंग दे चुके कर्स्टन वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए चुना गया है, जबकि गिलेस्पी को रेड बॉल यानि टेस्ट टीम का हेड कोच बनाए जाने की उम्मीद है।
PCB चीफ ने बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को दी जानकारी
सूत्र ने कहा कि PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी सब कुछ तयशुदा तरीके से कर रहे थे और उन्होंने सभी घटनाक्रमों के बारे में बोर्ड ऑफ गवर्नर्स को सूचित भी कर दिया था। सूत्र ने कहा-
उन्होंने ये सुनिश्चित करने के लिए विज्ञापन दिया है कि जो भी कोच के रूप में नियुक्त किया जाता है, उसे अपनी योग्यता दिखाने के लिए उचित अनुबंध और कार्यकाल दिया जाए, ताकि उन्हें किसी भी अध्यक्ष की इच्छा और पसंद के अनुसार बदला न जा सके।
लंबे समय में ये पहली बार है जब PCB ने नेशनल क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए विज्ञापन दिया है। इससे पहले जाका अशरफ और नजम सेठी के कार्यकाल में बिना किसी विज्ञापन के कोच को नियुक्त किया गया था। यहां तक कि पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने भी विदेशी सलाहकारों को बिना किसी विज्ञापन के नियुक्त किया था।
अपडेटेड 16:24 IST, March 31st 2024