Download the all-new Republic app:

Published 17:02 IST, October 2nd 2024

बाबर आजम के पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ने पर आया PCB का बयान, कहा- सिलेक्शन कमेटी को...

लगातार शर्मनाक प्रदर्शन के बाद फजीहत करा रहे बाबर आजम ने आखिरकार पाकिस्तान की वाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ दी है, जिस पर PCB का बयान आया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


बाबर के इस्तीफे पर PCB का बयान | Image: PCB

Cricket News: पाकिस्तान किकेट ( Pakistan Cricket) इस वक्त अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लगातार शर्मनाक प्रदर्शन से दुनिया भर में उसकी फजीहत हो रही है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को पिछले कुछ समय में इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में नाकामयाबी मिल रही है। 

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी में पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ( Pakistan ) को असफलता हाथ लगी है, चाहे वो ICC टूर्नामेंट हो या द्विपक्षीय सीरीज। बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान को 2023 वनडे वर्ल्ड कप में मुंह की खानी पड़ी, बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान ने 2024 T20 वर्ल्ड कप में नाक कटाई। इसके अलावा भी कई मौकों पर बाबर की कप्तानी में पाकिस्तान का बुरा हाल हुआ। इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद बाबर पर गाज गिरने के चर्चे हो ही रहे थे कि बाबर ने खुद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया। 

सोशल मीडिया पर किया ऐलान

बाबर आजम ने मंगलार देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया। बाबर ने पोस्ट में लिखा- 

मैं आज आपके साथ एक खबर शेयर कर रहा हूं। मैंने पाकिस्तान मेंस क्रिकेट टीम के कप्तान के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है, जो पिछले महीने PCB और टीम मैनेजमेंट को दिए गए मेरे नोटिफिकेशन से प्रभावी है। इस टीम का नेतृत्व करना सम्मान की बात है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं पद छोड़ूं और अपनी भूमिका पर ध्यान केंद्रित करूं।

बाबर के इस्तीफे पर PCB का बयान

बाबर आजम के पाकिस्तान के वाइट बॉल कप्तान पद से इस्तीफा देने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का बयान आया है। PCB ने इस्तीफा मंजूर करते हुए कहा-

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाबर आजम के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। नेशनल सिलेक्शन कमेटी को नए कप्तान की सिफारिश करने सहित भविष्य की वाइट बॉल क्रिकेट रणनीतियों को तैयार करने की प्रक्रिया शुरू करने का काम सौंप दिया गया है।

दरअसल PCB ने जानकारी दी है कि उसने सिलेक्शन कमेटी को नया कप्तान ढूंढने की जिम्मेदारी दे दी है। अब सवाल ये है कि पाकिस्तान का नया कप्तान कौन बनेगा? 

कौन बनेगा नया कप्तान?

पाकिस्तान की वाइट बॉल क्रिकेट टीम के नए कप्तान की दौड़ में कई खिलाड़ियों का नाम है। इसमें मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस का नाम सबसे आगे है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी समेत कई पूर्व महान खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को कप्तान बनाने की सिफारिश कर चुके हैं, क्योंकि रिजवान के पास अच्छा-खासा अनुभव है। वहीं मोहम्मद हारिस युवा प्रतिभा हैं, इसलिए भविष्य के हिसाब से उन्हें भी कप्तान बनने को लेकर सपोर्ट मिल रहा है। 

बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शर्मनाक अभियान के बाद बाबर आजम (Babar Azam) को वाइट बॉल कप्तानी से हटा दिया गया था, लेकिन 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से पहले उन्हें फिर टीम की कमान सौंपी गई। PCB चीफ मोहसिन नकवी ने बाबर पर भरोसा जताया। बाबर (Babar) अब अपनी मर्जी से कप्तानी से हटे हैं या हटाए गए हैं, इसको लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बहस हो रही है। 

ये भी पढ़ें- जोश-जोश में Vinesh Phogat पर ऐसा क्या बोल गईं प्रियंका गांधी वाड्रा कि हो गई जगहंसाई, VIDEO वायरल

Updated 17:02 IST, October 2nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.