Published 19:00 IST, November 30th 2024
Champions Trophy के लिए हाइब्रिड मॉडल पर राजी PCB, लेकिन रखी दो शर्तें; मानेगा ICC?
2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी हो सकता है, लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
- खेल
- 2 min read
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ( Pakistan ) की मेजबानी वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ICC के इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर हो रहा विवाद को खत्म करने की दिशा में जल्द बड़ा कदम उठाया जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के 2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) को लेकर हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर राजी हो सकता है, लेकिन उसने ICC के सामने दो शर्तें रखी हैं।
PCB ने ये दो शर्तें रखीं
पीटीआई और अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए हाइब्रिड मॉडल को सिर्फ 2 शर्तों पर स्वीकार कर सकता है। पहली ICC राजस्व मॉडल में पाकिस्तान का हिस्सा बढ़ाने के लिए सहमत हो और 2031 तक भारत की ओर से आयोजित ICC टूर्नामेंट्स के लिए हाइब्रिड मॉडल के विकल्प को बरकरार रखे।
ICC के सामने PCB ने रखा प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक बहिष्कार की धमकी से पीछे हटते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC से कहा है कि वो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने को तैयार है लेकिन विश्व संस्था को 2031 तक भारत (India) में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भी यही व्यवस्था अपनाने की अनुमति देनी होगी।
राजस्थ बढ़ाने की मांग
पीसीबी (PCB) के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया कि बोर्ड इस हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के लिए सालाना राजस्व चक्र में ज्यादा हिस्सेदारी की मांग भी कर रहा है। सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच दुबई में खेलेगा, जिसमें पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) फरवरी-मार्च में होनी है।
ICC पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अतिरिक्त राशि देने की बात तो पहले ही कर चुका है, तो इसमें कोई मसला नहीं होना चाहिए, लेकिन PCB की जो दूसरी शर्त है कि भारत में 2031 तक हर टूर्नामेंट में हाइब्रिड मॉडल लागू किया जाए, शायद ICC ये न माने।
Updated 19:14 IST, November 30th 2024