Published 23:00 IST, September 14th 2024
पीसीबी ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला क्रिकेटरों के दैनिक भत्ते को खत्म किये
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते समाप्त करने का फैसला किया है।
- खेल
- 1 min read
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने राष्ट्रीय शिविरों में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों के दैनिक भत्ते समाप्त करने का फैसला किया है। खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार का दैनिक भत्ता नहीं देने के फैसले से वे काफी निराश और परेशान हैं।
पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को दैनिक भत्ता नहीं दिया जा रहा है क्योंकि बोर्ड अब उन्हें रहने की सुविधा दे रहा है और दिन में तीन बार पूरा भोजन उपलब्ध करा रहा है। ’’लेकिन दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए मुल्तान में ट्रेनिंग शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों को लगता है कि यह फैसला न्यायसंगत नहीं था क्योंकि वे देश के अलग अलग हिस्सों से इकट्ठी हुई थीं।
दक्षिण अफ्रीकी टीम पहले ही मुल्तान पहुंच चुकी है और 17 सितंबर से शुरू होने वाली सफेद गेंद की श्रृंखला की तैयारी कर रही है जिसे अगले महीने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें- मेरे चेहरे पर खून... युवराज के पिता योगराज का फिर बड़ा बयान, क्यों कहा- शेर का बच्चा घास नहीं खाता? | Republic Bharat
Updated 23:00 IST, September 14th 2024