Published 21:31 IST, December 5th 2024
BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ी खबर, हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर; जय शाह के आते ही बड़ा धमाका
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। ICC अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के लिए आम सहमति पर पहुंच गया है।
- खेल
- 3 min read
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि ICC अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) में आयोजित करने के लिए आम सहमति पर पहुंच गया है, जिससे भारत (India) को दुबई ( Dubai ) में अपने हिस्से के मैच खेलने की अनुमति मिल जाएगी।
इसी के साथ ये भी कहा जा रहा है कि ICC 2027 तक बहु-पक्षीय टूर्नामेंटों में भी इसी तरह की व्यवस्था के लिए सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है।
अनौपचारिक बैठक में बनी बात!
ICC के एक शीर्ष सूत्र के मुताबिक गुरुवार को दुबई में ICC के मुख्यालय में संस्था के नए अध्यक्ष जय शाह और पाकिस्तान समेत बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के बीच एक अनौपचारिक बैठक के दौरान इस फैसले को कमोबेश अंतिम रूप दिया गया। ICC सूत्र ने पीटीआई को बताया-
सैद्धांतिक रूप से सभी पक्षों की ओर से सहमति व्यक्त की गई है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और पाकिस्तान में आयोजित की जाएगी और भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। ये सभी हितधारकों के लिए जीत की स्थिति है।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) अगले साल फरवरी-मार्च में होनी है। पाकिस्तान ( Pakistan ) ने अपने बहिष्कार की धमकी को वापस लेते हुए और पिछले हफ्ते ICC की पिछली बैठक में हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) होने पर सहमति जताते हुए 2031 तक अपने लिए एक इसी तरह की व्यवस्था की मांग की थी, हालांकि ICC 2027 तक अपने सभी टूर्नामेंटों के लिए हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर सहमत हुआ है।
2027 तक ये ICC इवेंट
इस अवधि के दौरान भारत (India) इस साल अक्टूबर में महिला वनडे वर्ल्ड कप (Women's ODI World Cup) और 2026 मेंस T20 वर्ल्ड कप (Mens T20 World Cup) की संयुक्त रूप से श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ मेजबानी करेगा, लेकिन यहां भी एक मजेदार बात है। मेजबानी व्यवस्था को देखते हुए अगर पाकिस्तान ने 2026 में इसके खिलाफ जोर दिया होता तो उसे मजबूरन भारत नहीं आना पड़ता, भले ही हाइब्रिड मॉडल मौजूद न होता, क्योंकि भारत श्रीलंका (Sri Lanka) के साथ संयुक्त रूप से मेजबानी करेगा। पाकिस्तान (Pakistan) श्रीलंका (Sri Lanka) में खेल सकता था।
मुआवजे पर चल रहा विचार
सूत्र ने कहा-
2026 मेंस T20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान अपने मैच श्रीलंका में खेलेगा। चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के लिए PCB मांगे गए मुआवजे पर अभी भी विचार चल रहा है।
इस व्यवस्था पर सहमत होने का मतलब है कि भारतीय महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अपना लीग मैच खेलने के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर जाना होगा, अगर शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है तो ऐसा करना जरूरी होगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने पिछली ICC मीटिंग के बाद कहा था-
क्रिकेट को जीतना चाहिए, ये सबसे महत्वपूर्ण है, लेकिन सभी के सम्मान के साथ। हम वही करने जा रहे हैं जो क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा है। हम जो भी फॉर्मूला अपनाएंगे, वो समान शर्तों पर होगा।
शेड्यूल की डेडलाइन निकली
ताजा घटनाक्रम से चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के शेड्यूल को जारी करने का रास्ता साफ हो जाएगा, जिसका फैंस और प्रसारकों की ओर से लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। ICC और ब्रॉडकास्टर के बीच अनुबंध के अनुसार, संचालन संस्था को कम से कम 90 दिन पहले टूर्नामेंट का कार्यक्रम देने की उम्मीद थी, लेकिन उस समय सीमा का पहले ही उल्लंघन हो चुका है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 22:01 IST, December 5th 2024