Published 13:44 IST, November 18th 2024
पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! अमेरिका में उठाया चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा, मिला ऐसा जवाब कि...
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में कराने की कोशिश में जुटी हुई है।
- खेल
- 4 min read
Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की बौखलाहट दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को जब से आईसीसी ने ये बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी तब पाकिस्तान का हाल जल बिन मछली वाला हो गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज अगले साल 19 फरवरी से होना है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस टूर्नामेंट को पूरी तरह से पाकिस्तान में कराने की कोशिश में जुटी हुई है। इसके लिए वे अलग-अलग देशों का समर्थन जुटाने में भी लगे हुए हैं। लेकिन इसी सिलसिले में पाकिस्तान को अमेरिका में मुंह की खानी पड़ी।
भारत ने पाकिस्तान जाने से किया इंकार
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बीसीसीआई ने आईसीसी को ये बात साफ कर दी कि सुरक्षा कारणों के नाते टीम पाकिस्तान का दौरान नहीं करेगी। इसी के साथ बीसीसीआई ने आईसीसी से इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की भी मांग कि जिसमें टीम इंडिया के सारे मुकाबले और फाइनल मैच पाकिस्तान से बाहर आयोजित करवाया जाए। आईसीसी ने पीसीबी को जब बीसीसीआई की इस शर्त के बारे में सूचित किया तो पाकिस्तान बौखला गया।
चैंपियंस ट्रॉफी की गुहार लेकर अमेरिका पहुंचा पाकिस्तान
अब पीसीबी टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए हर संभव दांव-पेंच लगा रहा है। हाल ही में पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस मुद्दे पर इंग्लैंड को अपनी तरफ करने के लिए वहां गए थे। और इस लिस्ट में उनका साथ पाकिस्तान के पत्रकार ने अमेरिका जाकर दिया। दरअसल, विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी अधिकारी से चैंपियंस ट्रॉफी का एक सवाल पूछा जिसपर अमेरिकी अधिकारी ने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं-
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, विदेश विभाग की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिकी अधिकारी को बताया कि ‘चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप के बाद से क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है और इसका आयोजन पाकिस्तान में होना है। टीम इंडिया को भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था लेकिन उनकी सरकार ने इसके लिए मना कर दिया है। राजनीतिक तनाव की वजह से टीम इंडिया 2008 के बाद से पाकिस्तान नहीं आई है।’
पत्रकार के ये बताने के बाद उसने ये भी पूछा कि ‘क्या आपको लगता खेल के साथ राजनीति को मिलाना एक अच्छा आइडिया है? इस पर आपकी क्या राय है?' इसके बाद अमेरिकी अधिकारी ने मामले पड़ने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि ये दो देशों का मामला है और वह इस पर कुछ नहीं बोल सकते। इस मामले को भारत-पाकिस्तान को आपस में सुलझाना होगा। वो इसमें शामिल नहीं हो सकते। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि बिना किसी शक के खेल एकजुट करने वाली शक्ति है।
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने इंग्लैंड का भी किया दौरा
क्रिकेट की दुनिया में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का एक बड़ा कद है। इसलिए बीसीसीआई से विवाद के बाद उसका साथ पाने के लिए मोहसिन नकवी लंदन पहुंच गए थे। उन्होंने ईसीबी के चेयरमैन रिचर्ड थॉम्पसन से मुलाकात कर उनका साथ मांगा। मीटिंग के बाद ईसीबी ने दबे शब्दों में ही सही लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के मुद्दे पर पाकिस्तान का साथ दिया।
बीसीसीआई ने की हाइब्रिड मॉडल की मांग
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। बीसीसीआई की ये मांग है कि टीम इंडिया के सारे मुकाबले हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान से बाहर करवाए जाएं। हालांकि हाइब्रिड मॉडल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ मना कर दिया है। अब देखना ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या पीसीबी को अपनी शर्तों में कुछ परिवर्तन करना होगा।
Updated 13:44 IST, November 18th 2024