Published 19:37 IST, December 21st 2024
Yuvraj का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने मनाया Dhoni वाला जश्न, सोशल मीडिया पर VIDEO मचा रहा धमाल
दुनिया की सबसे मशहूर T20 लीग IPL की तर्ज पर नेपाल में हो रहे NPL में युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ने वाले खिलाड़ी ने धोनी के अंदाज में जश्न मनाया है।
- खेल
- 3 min read
NPL 2024: जब भी दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय T20 लीग की बात आती है तो सबसे ऊपर नाम इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL का आता है। दुनियाभर में IPL की एक अलग ही खुमारी है। खिलाड़ी हो या फैन, हर कोई IPL का दीवाना है।
IPL का इतना दबदबा है कि अब दुनियाभर में IPL की तर्ज पर T20 लीग खेली जाने लगी हैं। भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान और श्रीलंका में तो पहले ही T20 लीग का आयोजन हो रहा था, लेकिन अब नेपाल में भी T20 लीग की शुरुआत हुई है। जी हां हम बात कर रहे हैं नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) की, जिसका इस साल पहला सीजन खेला गया है।
ये टीम बनी पहले सीजन की विजेता
बता दें कि जनकपुर बोल्ट्स टीम नेपाल प्रीमियर लीग (NPL) के पहले सीजन की विजेता बनी है। NPL 2024 का शनिवार, 21 दिसंबर को फाइनल खेला गया। जनकपुर बोल्ट्स की सुदूर पश्चिम रॉयल्स टीम के साथ खिताबी भिड़ंत हुई, जिसमें आसिफ शेख की कप्तानी वाली जनकपुर बोल्ट्स टीम ने 5 रन से शानदार जीत दर्ज की और NPL का पहला खिताब अपने नाम किया।
इस खिलाड़ी ने मनाया धोनी वाला जश्न
NPL फाइनल के बाद नेपाल के स्टार खिलाड़ी दीपेंद्र सिंह ऐरी, जो भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं, ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। ऐरी ने एमएस धोनी वाले अंदाज में गाड़ी में बैठकर मैदान के चक्कर लगाए।
दीपेंद्र सिंह ऐरी के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और धमाल मचा रहा है। ऐरी की टीम सुदूर पश्चिम रॉयल्स बेशक फाइनल में हार के कारण NPL खिताब से चूक गई, लेकिन ऐरी अपने जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे और उन्हें पुरस्कार में OMADA कार दी गई है। ऐरी इसी कार में बैठकर मैदान में घूमे और जश्न मनाया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने टूर्नामेंट में 9 मैचों में 161 के धांसू स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए। वहीं 9 विकेट भी चटकाए।
पूरी टीम को लेकर घूमे थे धोनी
बता दें कि 2017 में भारत ने श्रीलंका को उसी के घर पर 5-0 से क्लीन स्वीप किया था। इस वनडे सीरीज में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे और उन्हें इनाम में एक 5 सीटर कार दी गई थी। धोनी ने पूरी टीम को इस कार में बैठाकर मैदान के चक्कर लगाए थे।
ऐरी ने तोड़ा था युवराज का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
24 साल के दीपेंद्र सिंह ऐरी वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने युवराज सिंह का T20 में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड तोड़ा था। बता दें कि ऐरी T20 इंटरनेशनल मैच में महज 9 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 2023 में एशियन गेम्स में मंगोलिया के खिलाफ T20 इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था, जबकि युवराज सिंह ने 2007 T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी जमाई थी।
Updated 19:37 IST, December 21st 2024