Download the all-new Republic app:

Published 15:24 IST, September 7th 2024

मुशीर खान को लेकर इस पूर्व भारतीय विकेट कीपर ने कह दी बड़ी बात, दलीप ट्रॉफी में लगाया था शतक

पूर्व विकेट कीपर ने कहा, 'मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर वह लगातार रन बनाता रहा तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।'

Follow: Google News Icon
×

Share


मुशीर खान को लेकर इस पूर्व भारतीय विकेट कीपर ने कह दी बड़ी बात | Image: PTI

भारत के पूर्व विकेटकीपर विजय दहिया ने मुशीर खान की ‘मजबूत मानसिकता’ की सराहना करते हुए कहा कि यदि यह युवा बल्लेबाज अगर निरंतरता बनाये रखता है तो वह भविष्य में भारतीय टीम के लिए अहम साबित हो सकता है। मुशीर ने शुक्रवार को बेंगलुरु में चल रहे दलीप ट्रॉफी में भारत ए के खिलाफ भारत बी के लिए 181 रन बनाकर सभी को प्रभावित किया।

उनकी पारी से भारत बी को सात विकेट पर 94 रन के स्कोर से वापसी करने और पहली पारी में 321 रन बनाने में मदद की। दहिया ने पीटीआई वीडियो से कहा, 'मुशीर को उनकी मानसिकता सबसे अलग बनाती है क्योंकि वह मजबूत मानसिकता वाला खिलाड़ी है। मैं भविष्यवाणी नहीं कर सकता, लेकिन अगर वह लगातार रन बनाता रहा तो वह भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है।'

मुशीर की निरंतरता से हैरान दहिया ने कहा, 'उनकी बल्लेबाजी की सबसे खास बात उनकी निरंतरता है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में रन बनाए और फिर 2024 में घरेलू क्रिकेट के पहले दिन शतक जड़ा।'

दहिया ने कहा, 'मुशीर ने बायें हाथ के स्पिनर के तौर पर शुरूआत की और फिर बल्लेबाजी में यहां तक पहुंचने से पता चलता है कि अगर आप मेहनत से किसी चीज के पीछे पड जाये, शिद्दत से किसी चीज के पीछे पड़ जाये तो वो जरूर मिलती है। 

 

ये भी पढ़ेंः 'उन्हें हराना मुश्किल', ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी में भारतीय गेंदबाजों का डर

Updated 15:24 IST, September 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.