Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 07:15 IST, August 24th 2024

Shakib Al Hasan: कभी फैन से मारपीट, अंपायर से बहस और अब मर्डर केस, शाकिब का विवादों से गहरा नाता

Shakib Al Hasan: पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट खेल रहे बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।

Reported by: Ritesh Kumar
murder case filled against shakib al hasan has a deep connection with controversies | Image: AP

Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर शाकिब अल हसन मुसीबत में फंस गए हैं। स्टार ऑलराउंडर फिलहाल पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में टेस्ट खेल रहे हैं लेकिन उनपर हत्या का आरोप लगाया गया है। शाकिब अल हसन का विवादों से पुराना और गहरा नाता रहा है। कभी वो मैदान पर अंपायर और अपने ही खिलाड़ियों से उलझते दिखे हैं, तो कभी ग्राउंड के बाहर फैंस के साथ मारपीट करते नजर आए हैं। हालांकि, इस बार मामला ज्यादा गंभीर हैं क्योंकि उनपर बांग्लादेश में मर्डर और दंगा कराने का आरोप लगा है।

बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से माहौल बिल्कुल ठीक नहीं है। छात्रों के आंदोलन के बाद देश की पीएम शेख हसीना को मुल्क छोड़कर जाना पड़ा। सत्ता परिवर्तन के बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में बीसीबी के अध्यक्ष को भी इस्तीफा देना पड़ा और फारुख अहमद नए अध्यक्ष चुने गए। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है।

शाकिब पर हत्या के लिए उकसाने का आरोप

बांग्लादेश की मीडिया के हवाले से जानकारी सामने आई है कि दिग्गज क्रिकेटर और आवामी लीग के पूर्व सांसद शाकिब अल हसन पर हत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं। उनपर एक कपड़ा श्रमिक की हत्या करवाने का आरोप लगा है।

क्या है पूरा मामला?

ढाका ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला कथित तौर पर रफीकुल इस्लाम द्वारा दायर किया गया था, जिनके बेटे रूबेल की बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 7 अगस्त को हत्या कर दी गई थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूबेल एडबोर में रिंग रोड पर हुई एक रैली का हिस्सा थे और यहीं उन्हें सीने और पेट में गोली मारी गई। घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन 7 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई। ढाका के एडबोर पुलिस स्टेशन में दर्ज मामले में शाकिब को 28वें आरोपी के रूप में नामित किया गया था, जबकि लोकप्रिय बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद 55वें आरोपी थे। ये दोनों संसद में अवामी लीग के पूर्व सांसद थे।

बता दें कि इस मामले में 154 अन्य लोगों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी नाम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लगभग 400-500 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है।

विवादों से रहा है पुराना नाता

बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन पहले भी कई बार विवादों से घिरे रहे हैं। सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने सेल्फी लेने पहुंचे एक फैन के साथ बदसलूकी की थी। उन्हें फैन को मारते और उसका गर्दन पकड़ते हुए भी देखा गया था जिसके कारण शाकिब काफी ट्रोल हुए थे। 

इसके अलावा बांग्लादेशी ऑलराउंडर कई बार मैच के दौरान भी अंपायर से बहस करते दिखे हैं। एक घरेलू मैच के दौरान वो अंपायर के फैसले से इतना गुस्से हुए कि स्टंप तक उखाड़ लिया था। इस घटना के बाद उन्हें कुछ मैचों के लिए बैन भी किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: जीरो पर आउट होने वाले बाबर आजम पर शतक जड़कर लौटे रिजवान ने फेंका बैट, VIDEO ने मचाई सनसनी

अपडेटेड 07:15 IST, August 24th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: