Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 14:13 IST, November 5th 2024

'एजाज पटेल जैसा गेंदबाज तो हर क्लब...' जिसने टीम इंडिया को किया बर्बाद, उसपर ये क्या बोल गए दिग्गज?

Mohammad Kaif on Ajaz Patel: भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल की तुलना भारत के हर क्लब स्पिनर से की है।

Reported by: Ritesh Kumar
Ajaz Patel | Image: BCCI

Mohammad Kaif on Ajaz Patel: न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कर न्यूजीलैंड को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए तीसरे टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए। हालांकि, इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि एजाज पटेल ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कीवी स्पिनर पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद एक वीडियो शेयर कर विश्लेषण किया और कहा कि एजाज पटेल जैसा गेंदबाज भारत के हर क्लब में है।

एजाज पटेल पर कैफ का बड़ा बयान

भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में 11 विकेट लेने वाले एजाज पटेल पर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है। उनकी मानें तो एजाज ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की और उनके जैसा गेंदबाज भारत के हर क्रिकेट क्लब में मौजूद है।

मोहम्मद कैफ ने कहा, ''एजाज पटेल ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. यदि आप उनका पिच मैप देखें, तो उन्होंने दो फुल-टॉस, दो शॉर्ट गेंद और दो लेंथ गेंदें डालीं, लेकिन फिर भी विकेट लेने में सफल रहे।''

कैफ ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स पर भी अपना रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा, ''ग्लेन फिलिप्स एक पार्ट-टाइमर हैं और वह नहीं जानते कि अच्छी गेंदें कैसे फेंकी जाती हैं। हम कामचलाऊ स्पिनरों से हारे, न कि अच्छे स्पिनरों से। कैफ ने ये भी कहा कि एजाज पटेल स्पिनर भारत के कर क्लब में मिलेंगे।

भारत के खिलाफ इतिहास रच चुके हैं एजाज पटेल

मोहम्मद कैफ जिस न्यूजीलैंड के स्पिनर को मामूली बता रहे हैं उसी एजाज पटेल ने तीन साल पहले मुंबई में हुए टेस्ट में भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वो दुनिया के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने थे और इस लिस्ट में अनिल कुंबले का नाम भी शामिल है।  

इसे भी पढ़ें: दुनिया तुम्हारी वापसी... विराट कोहली के बर्थडे पर युवराज का पोस्ट देख कांपेंगे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी!


 

अपडेटेड 14:33 IST, November 5th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: