Published 19:39 IST, October 15th 2024
'हरमनप्रीत कौर को बर्खास्त करो', वर्ल्ड कप के बाद मिताली राज ने की बड़ी मांग, बताया किसे बनाए कप्तान
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी मिताली राज ने हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की है।
Women's T20 World Cup 2024: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल से पहले ही समाप्त हो गया। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीतकर करोड़ों भारतीय फैंस का सपना तोड़ दिया। यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत के शर्मनाक हार के बाद पूर्व महिला स्टार खिलाड़ी मिताली राज ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब समय आ गया है जब टीम में कुछ बदलाव किया जाए। उन्होंने अपनी पुरानी साथी हरमनप्रीत कौर को कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की है। मिताली का ये बयान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के खराब प्रदर्शन के बाद आया है। विश्व कप से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम ट्रॉफी जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी।
मिताली ने की हरमप्रीत को बर्खास्त करने की मांग
पीटीआई के साथ एक इंटरव्यू में पूर्व महान खिलाड़ी मिताली राज मौजूदा 2024 महिला टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त करते हुए बड़े बदलाव की मांग की। उन्होंने विश्लेषण करते हुए कहा कि बल्लेबाजी विभाग में विकास और भूमिका स्पष्टता की कमी देखने को मिली। मिताली ने कहा कि हमारे पास सही बेंच स्ट्रेंथ भी नहीं था और हमने बहुत खराब फील्डिंग भी की।
मिताली राज ने आगे कहा कि मिताली राज ने इस बात पर जोर दिया कि टीम लंबे समय से एक ही पैटर्न पर काम कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार असफलताएं मिल रही हैं। दिग्गज खिलाड़ी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की फिटनेस और ऊर्जा पर सवाल उठाते हुए उन्हें कप्तानी से बर्खास्त करने की मांग की और साथ ही नए कप्तान के तौर एक एक खिलाड़ी का नाम भी सुझाया।
जेमिमा रोड्रिगेज लेंगी हरमनप्रीत की जगह?
बता दें कि भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं और उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना के पास है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद मिताली राज ने कहा कि अगर चयनकर्ता बदलाव का फैसला करते हैं तो मैं एक युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाने की सलाह दूंगी। मेरे हिसाब से जेमिमा रोड्रिगेज वो प्लेयर हैं जो हरमनप्रीत कौर की जगह ले सकती हैं। पूर्व भारतीय महिला खिलाड़ी ने जोर देते हुए कहा कि अगर बदलाव करना है तो इसके लिए अभी सही समय है। यदि आप अधिक देर करेंगे तो हमारे सामने एक और विश्व कप होगा।
मिताली राज ने कहा कि स्मृति मंधाना बहुत समय से भारत की उपकप्तान हैं, लेकिन जेमिमा अभी 24 साल की हैं और मैदान पर वो काफी ऊर्जा में दिखती हैं। वो सभी खिलाड़ियों से बातचीत करते रहती हैं। इस टूर्नामेंट में मैं उनसे बहुत प्रभावित हुई हूं।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह यूं ही नहीं बने उपकप्तान, क्या है आगे का प्लान? रोहित ने इस बयान से बढ़ाई टेंशन!
इसे भी पढ़ें: बाबर आजम के जख्म पर अश्विन ने रगड़ा नमक! पाकिस्तान-इंग्लैंड मैच के बीच बोल दी बड़ी बात, लगेगी मिर्ची
Updated 19:39 IST, October 15th 2024