Published 08:33 IST, December 12th 2024
कोटा के किशनपुरा गांव में पारिवारिक झगड़े में एक व्यक्ति की हत्या
कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
कोटा जिले के किशनपुरा गांव में सोमवार रात जमीन विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच हुए झगड़े में 27 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झगड़े के दौरान घायल हुए राजू भील (27) को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार रात उसकी मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इटावा थाना पुलिस ने बुधवार को मृतक के रिश्तेदारों बाबूलाल, दिनेश, कुलदीप तथा तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजन को सौंप दिया गया है।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 08:33 IST, December 12th 2024