पब्लिश्ड 16:12 IST, February 20th 2024
'बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का रे बाबा...', Mayank Agarwal प्लेन वाली घटना के बाद इतना क्यों सहम गए?
मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने पिछले दिनों हुए फ्लाइट हादसे को लेकर एक मजेदार पोस्ट किया है।
- खेल
- 3 min read
Mayank Agarwal Became alert after the flight accident, Shared a funny Post: पिछले दिनों फ्लाइट में बड़े हादसे का शिकार हुए भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। मयंक को उस हादसे से इतना गहरा सदमा लगा है कि वो अब बहुत ज्यादा सतर्क हो गए हैं।
दरअसल फ्लाइट में जहरीला पदार्थ पीने के बाद मयंक (Mayank) की हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनके अस्पताल में भर्ती होने तक की नोबत आ गई थी। बड़ी बात ये है कि मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ये हादसा हुआ था। टीम के साथ अगरतला से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में अचानक मयंक की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
हादसे के बाद इतना क्यों सहमे मयंक?
अस्पताल में भर्ती होने के एक दिन मयंक को छुट्टी मिल गई थी, लेकिन वो इस हादसे के बाद से काफी सहमे हुए हैं और काफी सतर्क नजर आ रहे हैं। रणजी में कर्नाटक की कप्तानी कर रहे मयंक ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया और फनी कमेंट लिखा है।
दरअसल मंयक ने फ्लाइ़ट का ही एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वो खुद की बोतल से पानी पीते नजर आ रहे हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-
बिल्कुल भी रिस्क नहीं लेने का रे बाबा।
भारतीय क्रिकेटर और रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल ने फ्लाइट से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है। रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से पहले मयंक अग्रवाल पानी की बोतल पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। मयंक इस बार किसी भी हादसे से बचने के लिए खुद की बोतल ली हुई है। दरअसल पिछली बार जब मयंक ने अपनी सीट के नजदीक रखी बोतल से पानी पीया था तो उन्हें अचानक उल्टियां होने लगीं थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में फ्लाइट से उतारकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मयंक अग्रवाल ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और अज्ञात शख्स पर उन्हें जहर देने का आरोप लगाया था।
बता दें कि मयंक की कप्तानी में कर्नाटक की टीम 2024 रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका मुकाबला विदर्भ के खिलाफ होने वाला है। नागपुर में 23 से 27 फरवरी तक ये मुकाबला होगा। बता दें कि मयंक ने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में 6 मैचों में दो शतकों समेत 398 रन बनाए हैं। वो अब क्वार्टर फाइनल में अपनी टीम को जीत दिलाकर खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेंगे।
अपडेटेड 16:26 IST, February 20th 2024