Published 10:05 IST, August 29th 2024
लखनऊ सुपर जायंट्स से कटेगा KL Rahul का पत्ता? टीम के मालिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
IPL 2025 में KL Rahul लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहेंगे या नहीं? LSG के मालिक संजीव गोयनका ने दिया ये जवाब।
- खेल
- 2 min read
IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है। भारत के पूर्व महान तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) LSG के मेंटॉर नियुक्त किए गए हैं। पिछले सीजन आईपीएल में लखनऊ का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इसके बाद ये अटकलें तेज हो गई कि टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) की छुट्टी हो सकती है और LSG नए कप्तान की तलाश में है। हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है। अब लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने भी इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
बुधवार, 28 अगस्त को LSG ने आधिकारिक तौर पर जहीर खान को टीम का मेंटॉर नियुक्त किया। इसी मौके पर LSG के ऑनर संजीव गोयनका मीडिया के सामने रूबरू हुए और उन्होंने केएल राहुल के साथ अपने रिश्ते को लेकर बातचीत की।
LSG से होगी केएल राहुल की छुट्टी?
आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका ने कहा, ''देखिए, मैं पिछले तीन वर्षों से नियमित रूप से केएल राहुल से मिल रहा हूं। मैं थोड़ा आश्चर्यचकित हूं कि इस बैठक पर इतना ध्यान दिया गया। जैसा कि मैंने कहा है कि हमने रिटेंशन नियम जारी होने तक कोई निर्णय नहीं लिया है।
LSG के मालिक ने स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को परिवार की तरह बताया। हालांकि, टीम में उनकी भविष्य को लेकर निश्चितता देने से इनकार कर दिया। संजीव गोयनका ने कहा, ''केएल शुरुआत से ही एलएसजी परिवार का एक अभिन्न और महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं। उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वो परिवार की तरह हैं और परिवार रहेंगे।''
आईपीएल 2025 से पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन और कप्तानी के बारे में पूछने पर संजीव गोयनका ने कहा कि वे अभी तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंचे हैं और बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों को रिटेन और राइट टू मैच रखने के संबंध में नियम जारी करने का इंतजार कर रहे हैं।
संजीव गोयनका ने कहा कि इस पर निर्णय लेने के लिए हमारे पास सितंबर, अक्टूबर और नवंबर तक का पूरा समय है। नीतियों को बाहर आने दीजिए. हमने तो यह भी नहीं सोचा कि रिटेंशन तीन-चार-पांच होगा या छह, हमें कुछ पता नहीं।
इसे भी पढ़ें: धर्मसंकट में BCCI! कोहली-रोहित की सुने या जहीर खान की, IPL 2025 से पहले किस बात पर भारी विवाद?
Updated 10:05 IST, August 29th 2024