Published 10:54 IST, December 15th 2024
'पूरा देश BJP का परिवार, कुछ लोग इसे एक परिवार के चरणों में...', राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला
राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा यह है कि स्वतंत्र भारत में पहली बार इतनी तेजी से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए।
- भारत
- 2 min read
Rajnath Singh attack Congress: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पूरे देश को अपना परिवार मानती है लेकिन ‘‘कुछ लोग’’ ऐसे हैं जिन्होंने अपने फायदे के लिए इसे एक परिवार के नेताओं के चरणों में रख दिया है। उन्होंने लोगों से भाजपा और कांग्रेस के बीच अंतर को समझने का आह्वान किया।
रक्षा मंत्री यहां समाज के प्रति सेवा के लिए लोगों को सम्मानित करने के वास्ते राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध सेवा भारती द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा, “आपने देखा होगा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोगों को संबोधित करते हैं तो वह बार-बार कहते हैं ‘मेरे परिवारजनो’।”
'अंतर को समझने की जरूरत है...'
उन्होंने कांग्रेस और नेहरू-गांधी परिवार का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, “हम पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं जबकि कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने एक परिवार के लाभ के लिए पूरे देश को अपने नेताओं के चरणों में रख दिया।”
रक्षा मंत्री ने कहा, “इस अंतर को समझने की जरूरत है।” सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार लोगों के कल्याण और देश की सर्वांगीण प्रगति के लिए ‘सेवा भावना’ के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कहा, “हमारे मार्गदर्शक पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने हमें अंत्योदय और एकात्म मानववाद का दर्शन दिया। हमारा मानना है कि जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास नहीं पहुंचता तब तक हमारा काम अधूरा है।”
'हमारी सरकार देश के गरीबों के लिए समर्पित'
सिंह ने कहा कि इसी विचार से प्रेरित होकर मोदी ने 2014 में केंद्र में सत्ता में आने के तुरंत बाद कहा था कि उनकी सरकार देश के गरीबों के लिए समर्पित है। उन्होंने मोदी सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “और यह जमीनी स्तर पर भी दिखाई देता है।”
सिंह ने कहा, “मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का नतीजा यह है कि स्वतंत्र भारत में पहली बार इतनी तेजी से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ गए।’’
सिंह ने हालांकि कहा कि समाज में अभी भी ऐसे वर्ग हैं जो गरीबी, अशिक्षा, भेदभाव और अन्य चुनौतियों से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम एकजुट होकर उनके उत्थान के लिए काम करें।”
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 10:54 IST, December 15th 2024