Published 14:50 IST, October 6th 2024
LLC: समीक्षा के बाद मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा ने अंक बांटे
मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा को रविवार को जोधपुर में LLC के तीसरे सत्र के मैच के दौरान स्कोरिंग में विसंगति पाए जाने के बाद एक एक अंक दिया गया।
- खेल
- 2 min read
LLC 2024: मणिपाल टाइगर्स और कोणार्क सूर्यास ओडिशा को रविवार को जोधपुर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के तीसरे सत्र के मैच के दौरान स्कोरिंग में विसंगति पाये जाने के बाद एक एक अंक दिया गया।
एलएलसी की शीर्ष परिषद और टूर्नामेंट की तकनीकी समिति (ईटीसी) द्वारा समीक्षा के बाद यह पुष्टि की गई कि मणिपाल टाइगर्स का स्कोर आठ विकेट पर 104 रन होना चाहिए था, ना कि आठ विकेट पर 102 रन जो 20 सितंबर को यहां बरकतुल्लाह स्टेडियम में आयोजित मैच में दर्ज किया गया था।
मणिपाल टाइगर्स ने मैच के दौरान इसकी शिकायत थी, लेकिन गलती का समय पर पता नहीं लगाया जा सका और इसलिए मैच के दौरान इसे ठीक नहीं किया गया जिसके परिणामस्वरूप गलत स्कोर हुआ।
महान क्रिकेटर रवि शास्त्री और सैयद किरमानी की शीर्ष परिषद ने एड्रियन ग्रिफिथ की अगुआई में ईटीसी के फैसले को बरकरार रखा और फैसला किया कि परिणाम वही रहेगा, लेकिन दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा।
शास्त्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘यह एक वास्तविक और स्वीकार्य गलती थी जिसे खेल के दौरान चौथे अंपायर के संज्ञान में लाया गया था और फिर भी स्कोरर ने इसके बारे में कुछ नहीं किया। नियम चाहे जो भी हों, इस मामले में अंक साझा किए जाने चाहिए।’’
लीग के आयुक्त शास्त्री ने कहा, ‘‘स्कोरर की गलती के लिए टीम के अंक नहीं काटे जा सकते। हालांकि नियमों के अनुसार अंपायर के मैदान से चले जाने के बाद परिणाम नहीं बदला जा सकता है, लेकिन वर्तमान मामला एक अपवाद का मामला है और ईटीसी के फैसले को लागू किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में इसका दोहराव नहीं हो। ’’
Updated 14:50 IST, October 6th 2024