Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 15:51 IST, June 3rd 2024

केदार जाधव ने क्रिकेट को कहा अलविदा, धोनी के स्टाइल में कहा- आज 3 बजे से मुझे...

Kedar Jadhav: आज दोपहर 3 बजे से मुझे... धोनी की कप्तानी में नाम कमाने वाले केदार जाधव ने इस खास अंदाज में लिया संन्यास।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Kedar Jadhav with MS Dhoni | Image: AP

Kedar Jadhav: भारतीय टीम में मीडिल ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाज केदार जाधव ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने टीम इंडिया की ओर से आखिरी मैच साल 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

केदार जाधव ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'मेरे पूरे करियर के दौरान प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का धन्यवाद। 3 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायर माना जाए।'

धोनी के अंदाज में लिया संन्यास

केदार जाधव ने 3 जून 2024 को दोपहर 3 बजे इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की। इंस्टा रील के बैकग्राउंड में फिल्म ‘आप की कसम’ का गाना जिंदगी के सफर में गुजर जाते हैं जो मकाम, वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते… बज रहा है, जबकि तस्वीरों में केदार जाधव ने अपने क्रिकेट करियर के महत्वपूर्ण लम्हों को दर्शाया है। केदार जाधव ने इंस्टाग्राम रील के कैप्शन में लिखा, ‘मेरे पूरे करियर में प्यार और समर्थन देने के लिए आप सभी का धन्यवाद। 1500 बजे से मुझे क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सेवानिवृत्त माना जाए।’

केदार जाधव का क्रिकेट में डेब्यू

केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची में पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था। 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 123.23 के स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए।

आईपीएल में केदार जाधव का क्रिकेट करियर

केदार जाधव ने दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के साथ अपना आईपीएल करियर शुरू किया। 29 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए पहली बार लोगों का ध्यान खिंचा। हालांकि 2010 में उन्हें सिर्फ पांच ही मैच खेलने का मौका मिला। दिल्ली के अलावा वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, चेन्नई सुपरकिंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, कोच्चि टस्कर्स केरल के लिए भी खेल चुके हैं। केदार जाधव को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का खास प्लेयर माना जाता था। जाधव ने खुद माना था कि वह धोनी के कारण ही भारत के लिए इतने मैच खेल पाए।

ये भी पढ़ें- कोहली के 'भक्त' हैं अमेरिका के सिक्सर किंग आरोन जोन्स, मारे 10 छक्के तो वायरल हुआ पुराना पोस्ट - Republic Bharat

Updated 16:12 IST, June 3rd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.