Download the all-new Republic app:

Published 09:03 IST, August 30th 2024

Joe Root: बैटिंग नहीं धागा खोल रहे जो रूट, 33वां शतक जड़ रिकॉर्ड बुक को तहस-नहस कर दिया

Joe Root 33rd Test Hundred: श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट में जो रूट ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
×

Share


Joe Root hits 33rd century | Image: AP

Joe Root 33rd Test Century: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट फिलहाल जिस अंदाज में खेल रहे उसको देखते हुए लगता है कि वो हर मैच में एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट में रूट ने इतिहास रच दिया। स्टार इंग्लिश बल्लेबाज ने अपने टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़ा। इसके साथ ही उनका नाम इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के पन्नों पर हमेशा के लिए अमर हो गया।

इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक के नाम था। अब जो रूट ने 33वां शतक जड़कर उनके इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। ये बताना जरूरी है कि रूट ने इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए कुक से कम पारियां खेली हैं। श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जो रूट ने 143 रनों की शानदार पारी खेली।

जो रूट ने कई रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

टेस्ट करियर का 33वां शतक जड़कर जो रूट ने ना सिर्फ एलेस्टेयर कुक की बराबरी की बल्कि कई और बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। वो अब इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 33 टेस्ट शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रूट ने 145वें टेस्ट की 264वीं पारी में ये कारनामा किया, जबकि इससे पहले कुक ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 161 टेस्ट की 291 पारियां ली थी।

Image

इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन

जो रूट अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। रूट ने इंग्लैंड में अब तक 77 टेस्ट की 134 पारियां खेली है और 55.25 के औसत से सबसे ज्यादा 6630 रन बनाए हैं जिसमें 20 शतक और 32 अर्धशतक शामिल है।

कोहली-स्मिथ को पछाड़ा

भारत के विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और इंग्लैंड के जो रूट को मॉडर्न डे क्रिकेट का फेब-4 कहा जाता है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो जो रूट इस रेस में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले 4 सालों में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दबदबा कायम किया है। अगस्त 2020 में उनके नाम 17 शतक थे वहीं अगस्त 2024 में ये आंकड़ा बढ़कर 33 हो गया है। फेब-4 में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने के मामले में भी जो रूट सबसे आगे निकल चुके हैं। दूसरे नंबर पर 32 सेंचुरी के साथ स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन हैं, जबकि विराट कोहली 29 शतक के साथ इस रेस में सबसे पीछे हैं।

जो रूट का टेस्ट करियर 

बता दें कि जो रूट का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए खेले गए 144 टेस्ट में 50.34 की औसत से 12,131 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। जो रूट बहुत तेजी से सचिन के इस महारिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली को 'जख्म' देने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, डेब्यू सीरीज में ही मचाई थी सनसनी

 

Updated 09:03 IST, August 30th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.