Download the all-new Republic app:

Published 22:27 IST, September 4th 2024

'भाई के बुरे दिन कब खत्म होंगे', ईशान किशन को फिर मिली बैड न्यूज तो फैंस ने यूं लिए मजे

भारतीय विकेटकीपर ईशान किशन को लेकर अपडेट सामने आया है, जो दिलीप ट्रॉफी से संबंधित है। इसके बाद सोशल मीडिया पर ईशान ट्रेंड करने लगे हैं।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
×

Share


ईशान किशन | Image: AP

Duleep Trophy: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए पिछला कुछ समय अच्छा नहीं रहा है। उनकी पेशेवर जिंदगी काफी मुश्किल भरी रही है। चाहे भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में जगह न मिलने की बात हो या BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (Central Contract) से बाहर होना। ईशान किशन (Ishan Kishan) काफी बदकिस्मत रहे हैं। 

इस कड़ी में ईशान (Ishan) को एक और बुरी खबर मिली है, जिसके बाद फैंस ने उनके मजे लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने तो सोशल मीडिया पर लिखा दिया कि भाई के बुरे दिन कब खत्म होंगे। 

चोट के कारण खेलने पर संदेह

दरअसल ईशान किशन का हैमस्ट्रिंग चोट के कारण गुरुवार को बेंगलुरु में दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy) के पहले मैच में खेलना संदिग्ध लग रहा है। किशन को श्रेयस अय्यर (Shreyas) की कप्तानी वाली भारत डी में शामिल किया गया है जो पहले दौर में अनंतपुर में भारत सी से भिड़ेगी। जैसे ही ईशान के पहले मैच में खेलने पर संदेह होने की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। फैंस ईशान को ट्रोल कर रहे हैं। 

ईशान की जगह इस खिलाड़ी को किया शामिल

पता चला है कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को हाल में कोयंबटूर में बुची बाबू आमंत्रण टूर्नामेंट में झारखंड के लिए खेलते हुए चोट लग गई थी। संजू सैमसन (Sanju Samson) को उनकी जगह शामिल करने की बात भी चल रही थी लेकिन पूरी उम्मीद है कि केएस भरत (KS Bharat) पहले दौर में भारत डी के लिए विकेटकीपिंग करेंगे।

किशन (Ishan Kishan) अभी तक अनंतपुर नहीं पहुंचे हैं। भारत ए के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इस साल के शुरू में हुई सर्जरी से उबर रहे हैं और वह भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत बी के खिलाफ होने वाले पहले दौर के मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। 

कई मुख्य खिलाड़ियों को लगी चोट

कई मुख्य खिलाड़ी चोटों के कारण दिलीप ट्राफी (Duleep Trophy) में नहीं खेल रहे हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बुची बाबू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते हुए लगी हाथ में चोट के कारण पहले दौर का मैच नहीं खेलेंगे। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) और उमरान मलिक (Umran Malik) भी बीमार होने के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे, जबकि आल राउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भारत बी ने रिलीज कर दिया है, लेकिन इसका कारण पता नहीं है। 

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) भारत बी में सिराज की जगह लेंगे, जबकि पुडुचेरी के तेज गेंदबाज गौरव यादव भारत सी में मलिक के स्थान पर उतरेंगे। 

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान को बड़ा झटका, टूट पड़ा कहर; 59 सालों में पहली बार इतनी बुरी हालत

Updated 22:27 IST, September 4th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.