पब्लिश्ड 17:12 IST, August 15th 2024
IPL 2025 में इम्पैक्ट प्लेयर होगा खत्म?कितने मैच और कितने खिलाड़ी होंगे रिटेन? जय शाह ने बताया सबकुछ
मेगा ऑक्शन से पहले BCCI के सचिव जय शाह ने कई बड़े खुलासे किए। जय शाह के दिए संकेत से ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि IPL 2025 में धमाकेदार एंटरटेनमेंट होगा।
- खेल
- 3 min read
IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन (Mega Auction) होगा। ऐसे में मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कई बड़े खुलासे किए। जय शाह के दिए संकेत से ऐसे अनुमान लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में धमाकेदार एंटरटेनमेंट देखने को मिलेगा।
आईपीएल 2024 में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले गए थे इसके बाद से तीन प्लेऑफ और एक फाइनल मुकाबला खेला गया था। लेकिन इस बार इन मैचों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इसके साथ ही आईपीएल का सबसे विवादास्पद नियम इम्पैक्ट प्लेयर रूल रहेगा या खत्म हो जाएगा, इस बारे में भी जय शाह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
जय शाह ने किया खुलासा
क्रिकबज की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मुंबई में मीडिया से बातचीत के दौरान आईपीएल 2025 में एंटरटेनमेंट के बढ़ने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के दौरान लीग मैचों की संख्या को बढ़ाने की बात भी कही। हालांकि इस पर अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है। लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक अभी तक पूरे सीजन में फाइनल समेत कुल 74 मैच खेले जाते थे. इसमें 10 टीमें पहले 70 लीग मैच खेलती थीं। इसके बाद 3 प्लेऑफ और एक फाइनल मुकाबला खेला जाता था। लेकिन अब इन मैचों की संख्या 84 की जा सकती है।
कई दिनों से मेगा ऑक्शन को रद्द करके फुटबॉल क्लब की तरह ट्रांसफर सिस्टम लाए जाने की बात चल रही थी। BCCI सेक्रेटरी ने इस पर भी बात की। जय शाह ने कहा जिन फ्रेंचाइजी के पास अच्छे खिलाड़ी हैं, वो इस बार मेगा ऑक्शन के पक्ष में नहीं है। दूसरी ओर जो फ्रेंचाइजी अपनी टीम को और मजबूत बनाना चाहती हैं, वो इसके फेवर में हैं। उनका मानना है कि खेल के विकास के लिए फेरबदल के साथ ठहराव भी जरूरी है। हालांकि, किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले गहन चर्चा की जाएगी।
इम्पैक्ट प्लेयर रूल होगा खत्म या रहेगा जारी?
आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है। खिलाड़ी समेत कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस नियम को हटाने की मांग कर चुके हैं। उनका मानना है कि इस नियम का खेल पर बुरा असर हो रहा है। इस नियम की वजह से ऑलराउंडर्स को अपनी क्षमता दिखाने का मौका नहीं मिल पाता है। इसलिए इम्पैक्ट प्लेयर नियम को खत्म करने की मांग तेज हो उठी है।
जय शाह ने इस मामले पर भी बात करते हुए कहा कि बताया कि सभी फ्रेंचाइजी के साथ इस नियम के बारे में विस्तार से चर्चा की जा रही है। इस नियम के पॉजिटिव और निगेटिव दोनों साइड को देखा जाएगा। जय शाह ने इस बात को स्वीकार किया कि इस नियम से ऑलराउंडर्स को नुकसान हो रहा है लेकिन एक एक्स्ट्रा खिलाड़ी को खेलने का मौका भी तो मिल रहा है। इसके अलावा बोर्ड को ब्रॉडकास्टर्स के बारे में भी सोचना है। इसलिए अभी तक इस नियम को हटाने के बारे में कोई फैसला नहीं किया जा सका है।
अपडेटेड 17:12 IST, August 15th 2024