Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 20:44 IST, September 6th 2024

'गौती भईया ज्यादा आक्रामक हैं, वो वन साइडेड...', गौतम गंभीर पर ये क्या बोल गया स्टार भारतीय खिलाड़ी

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने को भारतीय क्रिकेट में नए दौर की शुरुआत माना जा रहा है, लेकिन एक स्टार भारतीय क्रिकेटर ने गंभीर को ज्यादा आक्रामक बता दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
गौतम गंभीर पर स्टार भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान | Image: PTI

Indian Cricket: पिछले कुछ समय में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) में कई बदलाव देखने को मिले हैं। चाहे कोच बदलने की बात हो या कप्तान। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) को भारत का हेड कोच तो वहीं सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को T20 का नया कप्तान बनाया गया था। 

गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह ली थी, जिनकी कोचिंग में भारत वर्ल्ड चैंपियन बना था। टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में द्रविड़ की कोचिंग में 2024 T20 वर्ल्ड कप जीता था। मगर अब भारतीय टीम गंभीर (Gambhir) की कोचिंग में खेल रही है। इस बीच एक भारतीय स्टार खिलाड़ी ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) पर एक बड़ा बयान दे दिया है। इस खिलाड़ी ने गंभीर (Gambhir) को बहुत ज्यादा आक्रामक बता दिया है। 

पंत ने दिया गंभीर पर बयान 

दरअसल भारतीय स्टार विकेटकीपर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) पर बयान दिया है। पंत (Pant) इस वक्त दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेल रहे हैं। वो इंडिया बी टीम का हिस्सा हैं, जिसका पहला मैच इंडिया ए के साथ हो रहा है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बेंगलुरु में मैच से पहले जियोसिनेमा को दिए एक इंटरव्यू में गंभीर पर बात की। इस दौरान पंत (Pant) से पूछा गया कि टीम इंडिया में नए दौर की शुरुआत हुई है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की जगह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) आएं हैं, इसे कैसे देखते हैं। इस पर पंत (Pant) ने कहा-

मेरा मानना है कि राहुल भाई एक इंसान और कोच के तौर पर बहुत बैलेंस थे। कभी अच्छा भी था, कभी बुरा भी था। मैं मानता हूं कि क्रिकेट के सफर में एक जरूर होती है कि हमेशा पॉजिटिव होते हैं और हमेशा नेगेटिव होते हैं, लेकिन वो इंसान पर निर्भर करता है कि आप फोकस पॉजिटिव पर करते हो या नेगेटिव पर। ऐसा ही गौती भईया के साथ है। वो थोड़े ज्यादा आक्रामक हैं। वो बहुत ज्यादा वन साइडेड हैं कि हमें जितना ही है। 

भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर पर ऋषभ पंत के इस बयान पर सोशल मीडिया पर काफी रिएक्शन आ रहे हैं। क्रिकेट प्रेमी अपनी-अपनी राय दे रहे हैं, लेकिन एक यूजर ने पंत को एक तरह से चेतावनी दे दी है कि आगे बहुत कुछ होने वाला है। 

प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा- 

अरे अभी तो पार्टी शुरू हुई है। आगे-आगे देखो गौती भाई के अंडर क्या-क्या होता है। 

बता दें कि ऋषभ पंत ( Rishabh Pant ) ने 2024 T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) से इंटरनेशनल क्रिके (International Cricket) में वापसी की थी। वो करीब 2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर उतरे थे। T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में पंत (Pant) ने शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने टीम को विश्व कप खिताब जिताने में सिर्फ बैटिंग नहीं, बल्कि विकेटकीपिंग में भी जबरदस्त योगदान दिया था। वहीं गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज जीती थी, लेकिन वनडे सीरीज में भारत को हार सामना करना पड़ा था। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज होने वाली है, जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) दिख सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- 'वो आ रहा है...' IPL से पहले होगा बड़ा खेला? गुजरात टाइटंस के इस पोस्ट ने मचाई खलबली

अपडेटेड 20:44 IST, September 6th 2024

Recommended

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: