Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 23:18 IST, August 29th 2024

भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया

भारत के लिए 2016 में छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया।

धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट से लिया संन्यास | Image: X

Barinder Saran Retirment: भारत के लिए 2016 में छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने बृहस्पतिवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 31 साल के बरिंदर ने कहा कि यह संन्सास लेने का ‘सही’ समय है।

बरिंदर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘अब जबकि मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, मैं अपने सफर को कृतज्ञता के साथ देखता हूं। 2009 में मुक्केबाजी से क्रिकेट में आने के बाद इस खेल ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए।’’

बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया और फिर 2016 में भारत के लिए जिंबाब्वे दौरे पर दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट चटकाए। बरिंदर ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरे लिए भाग्यशाली बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के रास्ते खुल गए, जिसका परिणाम 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान के रूप में सामने आया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था लेकिन मैं इसकी यादें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा। मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।’’ बरिंदर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले और 2015 से 2019 के बीच 24 मैच में 18 विकेट चटकाए।

उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी मैच 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब की ओर से मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला। उन्होंने 18 प्रथम श्रेणी मुकबलों में 47 विकेट चटकाने के अलावा 31 लिस्ट ए मैचों में 45 विकेट हासिल किए। टी20 के 48 मैच में उनके नाम 45 विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- अब दिन में ही सपने देख रहा पाकिस्तान... पूर्व क्रिकेटर ने दी ऐसी सलाह, सुनकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप | Republic Bharat

अपडेटेड 23:18 IST, August 29th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: