Download the all-new Republic app:

Published 22:57 IST, October 1st 2024

मॉल में घुमाया, शॉपिंग कराई... जब लंबे समय बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी तो यूं लुटाया प्यार, VIDEO

भारतीय स्टार क्रिकेटर मोहम्मद शमी लंबे समय बाद अपनी बेटी से मिले हैं। मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बेटी पर जमकर प्यार लुटाया।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
×

Share


लंबे समय बाद बेटी से मिले मोहम्मद शमी | Image: INSTAGRAM/FB

Cricket News: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। वो पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं, लेकिन अब उनके जल्द वापसी करने की संभावना है। 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शमी (Shami) भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) के खिलाफ आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में शमी (Shami) के टीम में वापसी की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले शमी (Shami) अपनी बेटी आयरा से मिले हैं। लंबे समय बाद मिलने पर शमी (Shami) ने बेटी पर जमकर प्यार लुटाया है। 

मॉल घुमाया, जमकर कराई शॉपिंग 

मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने अपनी बेटी से मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 

जब मैंने उसे लंबे समय के बाद देखा तो समय थम गया। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं जो शब्दों में नहीं बताया जा सकता बेबो। 

शमी (Shami) की ओर से शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कैसे अपनी बेटी के गले लग कर उसके साथ लाड लड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं शमी (Shami) ने अपनी बेटी आयरा को पूरा मॉल घुमाया और जूते समेत ढेर सारी शॉपिंग कराई। 

पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं शमी

स्टार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) पेशेवर से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, जिसकी वजह उनका और उनकी पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) का रिश्ता है। बता दें कि 2014 में शमी और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी हुई थी। हसीन जहां उस वक्त एक चीयरलीडर थी। शमी (Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) के बीच मुलाकात और फिर ये सिलसिला चलता रहा और फिर दोनों प्यार में पढ़ गए। शमी और हसीन जहां ने कुछ समय बाद शादी करने का फैसला किया, जिसके अगले साल यानि 2015 में उनके घर एक बेटी हुई। शमी (Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी 4 साल तक सही चली, लेकिन 2018 में दोनों का रिश्ता इतना खराब हो गया कि दोनों अलग हो गए। 

4 साल बाद हो गए थे अलग

उनकी बेटी आयरा हसीन जहां के साथ रहने लगी। हसीन जहां (Haseen Jahan) ने शमी पर तो शमी (Shami) ने हसीन जहां पर कई आरोप लगाए। शमी ने एक बार कहा था कि उनकी पत्नी उन्हें उनकी बेटी से मिलने नहीं देती। कुछ महीने पहले भी शमी के अपनी बेटी से मिलने की खबर सामने आई थी। मगर आज शमी ने खुद बेटी से मिलने का वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। बाप-बेटी मॉल में घूमते हुए एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं।

2023 वनडे वर्ल्ड कप (ODI World CuP 2023) के बाद शमी (Shami) ने चोट के कारण क्रिकेट से दूर हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें विदेश जाकर सर्जरी करानी पड़ी थी। फिलहाल शमी अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए हैं, लेकिन देखना ये होगा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें न्यूजीलैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया, किस सीरीज में वापसी कराता है। 

ये भी पढ़ें- भारत से सीरीज हार पर दुखी बांग्लादेशी कोच हथुरुसिंघे, कहा- भारत के पहले नहीं देखे गए रवैये ने…

Updated 22:57 IST, October 1st 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.