पब्लिश्ड 16:13 IST, August 24th 2024
Shikhar Dhawan Net Worth: 6 करोड़ का आलीशान बंगला, कई लग्जरी गाड़ियां, शिखर धवन करोड़ों के हैं मालिक
लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे शिखर धवन ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जानें कितनी है शिखर धवन की नेटवर्थ?
- खेल
- 3 min read
Shikhar Dhawan Retirement: 24 अगस्त, 2024 को टीम इंडिया (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। अब टीम इंडिया के गब्बर (Gabbar) को कभी भी हम नीली जर्सी में या सफेद जर्सी में नहीं देख पाएंगे। शिखर धवन लंबे समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
शिखर धवन अब आगे आईपीएल (IPL) खेलेंगे या नहीं ये बात तो साफ नहीं हो पाई है पर टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे शिखर धवन की लाइफस्टाइल और नेटवर्थ काफी शानदार है। धवन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानते हैं शिखर धवन की नेटवर्थ क्या है।
शिखर धवन ने कब किया था डेब्यू?
38 साल के शिखर धवन ने भारत के लिए साल 2010 मं डेब्यू किया था। अपने शानदार क्रिकेट करियर में शिखर धवन ने कई बड़े कीर्तिमान स्थापित किए। गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट, 68 टी20 मैच और 167 वनडे मुकाबले खेले हैं।
अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है शिखर धवन का नाम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिखर धवन का नाम टीम इंडिया के अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में आता है। उन्होंने बीते कुछ सालों में आईपीएल और बीसीसीआई के जरिए जबरदस्त कमाई की है। धवन हर महीने लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रूपए कमाते हैं। बीते कई साल में शिखर धवन ने कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है। प्रचार-प्रसार से उन्हें काफी पैसे मिलते हैं। अब तक वो रिलायंस जियो, म्यूचुअल फंड्स सही है, नेरोलैक पेंट्स और एरियल आदि जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा उनका कॉन्ट्रैक्ट ड्रीम 11 और फीवर एफएम से भी है। इन ब्रांड्स से उन्हें हर महीने 30 लाख रुपये के आसपास की कमाई होती है।
शिखर धवन की नेटवर्थ 2024 में तकरीबन 120 करोड़ रुपए के करीब मानी जा रही है। क्रिकेट खेलने के साथ-साथ वह ब्रांड एनडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं। इसके अलावा धवन के पास महंगी कार और बाइक भी है। आईपीएल से भी उनकी अच्छी कमाई हो जाती है। शिखर धवन लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनके पास कई मशहूर ब्रांड्स की घडियां हैं। धवन के पास हीरों से जड़ी एक Audemars Piguet Royal Oak Offshore घड़ी है जिसकी क़ीमत 72 लाख रुपये है।
किन ब्रॉन्ड्स के के साथ काम कर रहे हैं शिखर धवन?
शिखर धवन तमाम कंपनियों के फेस बने हुए हैं। वह बोट, ओप्पो, लेज, जियो, एयर्टल इंडिया, कुरकुरे, नेरोलैक पेंट्स, जीएल कैल्टेक्स जैसी कंपनियों के साथ जुड़े हुए हैं।
शिखर धवन के पास हैं कई प्रॉपर्टीज
दिल्ली में शिखर धवन का एक आलिशान बंगला भी है, जिसकी कीमत 6 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है। दिल्ली के अलावा गुरुग्राम और मुंबई में भी उनके नाम पर कई प्रॉपर्टीज हैं। भारत से बाहर ऑस्ट्रेलिया में भी उनका एक शानदार अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है।
कारों का शानदार कलेक्शन
आलिशान बंगले के अलावा शिखर धवन के पास कई लग्जरी कारों की कलेक्शन भी है। उनके पास ऑडी ए6 से लेकर बीएमडब्ल्यू 6 जीटी और रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार हैं।
शिखर धवन का इंवेस्टमेंट
धवन ने योगा और वेलनेस स्टार्ट अप SARVA में इनवेस्ट किया। उन्होंने हाल ही में ऑनलाइन स्टॉक ट्रेडिंग एप्लिकेशन, अपस्टॉक्स में भी निवेश किया।
अपडेटेड 16:13 IST, August 24th 2024