Published 17:31 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20: भारत ने बांग्लादेश का 3-0 से किया सफाया, तीसरे मैच में 133 रनों से रौंदा
India vs Bangladesh 3rd T20I Live Score: भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 164 रनों पर ढेर हो गई।
- खेल
- 4 min read
- Listen to this article
22:55 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20: भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से हराया
भारत ने बांग्लादेश को हैदराबाद में खेले गए तीसरे टी20 में 133 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। जिसके जवाब में बांग्लादेशी टीम सिर्फ 164 रनों पर ढेर हो गई। स्पिनर रवि बिश्नोई ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। इससे पहले संजू सैमसन ने अपने T20I करियर का पहला शतक ठोककर भारत को बड़े टोटल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
22:30 IST, October 12th 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को 7वां झटका
बांग्लादेश का सातवां विकेट गिरा। रवि बिश्नोई ने रिशद हुसैन को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया।
21:47 IST, October 12th 2024
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश को तीसरा झटका
हैदराबाद टी20 में बल्लेबाजों के बाद भारतीय गेंदबाज जलवा दिखा रहे हैं। बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा। स्पिनर रवि बिश्नोई ने कप्तान नजमुल शंटो को भेजा पवेलियन।
20:58 IST, October 12th 2024
IND vs BAN Live Score: भारत ने बनाए 297 रन
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बरसात करते हुए स्कोरबोर्ड पर 297 रन बना दिए। संजू सैमसन ने अपने T20I करियर का पहला शतक जड़ा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 75 और हार्दिक पंड्या ने 47 रनों की तूफानी पारी खेली। T20 क्रिकेट में ये भारत का अब तक का सर्वाधिक स्कोर है।
20:09 IST, October 12th 2024
IND vs BAN Live Score: संजू सैमसन का शानदार शतक
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में संजू सैमसन ने शानदार बैटिंग करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने बांग्लादेशी स्पिनर रिशद हुसैन के ओवर में चार लगातार छक्के जड़कर सनसनी मचा दी। संजू सैमसन ने 40 गेंदों पर अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक ठोका।
19:35 IST, October 12th 2024
IND vs BAN Live Score: संजू-सूर्या ने उड़ाया गर्दा
हैदराबाद में चल रहे तीसरे टी20 मैच में संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव विस्फोटक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। पावरप्ले में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 22 गेंदों में अर्धशतकीय पार्ट्नर्शिप पूरी हुई। इससे पहले अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए।
19:16 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: भारत को पहला झटका
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया को पहला झटका लगा। ओपनर अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हुए। उनके आउट होने से पहले दूसरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने तस्कीन अहमद के ओवर में चार लगातार चौके जड़े।
18:56 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग XI: संजू सैमसन (WK), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (C), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, मयंक यादव
बांग्लादेश की प्लेइंग XI: परवेज़ हुसैन इमोन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब
18:34 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह स्पिनर रवि बिश्नोई को मौका मिला है।
17:29 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: हर्षित राणा को मिलेगा मौका?
बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हो सकता है। आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले युवा पेसर हर्षित राणा को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। उन्हें अर्शदीप सिंह की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
17:28 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: कैसा है हैदराबाद का पिच?
दिल्ली में हुए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने रनों की बरसात की थी। स्कोरबोर्ड पर 221 रन बने थे। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 2022 से कुल 14 टी20 मैच हुए हैं ( 13 IPL और एक T20I) उन 14 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 188 रहा है, जो जीत में बढ़कर 199 हो जाता है। उम्मीद है कि भारतीय बल्लेबाज तीसरे मैच में भी स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ खड़ा करेंगे। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी का फैसला कर सकती है।
17:28 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: कैसा है हैदराबाद का मौसम?
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले तीसरे टी20 से पहले फैंस के लिए बुरी खबर है। मैच से एक दिन पहले भी हैदराबाद में बारिश हुई जिसके कारण दोनों टीमों को प्रैक्टिस करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, 12 अक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, खुशी की बात ये है कि इस ग्राउंड का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है।
17:28 IST, October 12th 2024
IND vs BAN 3rd T20 Live Score: भारत-बांग्लादेश तीसरा टी20
भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा टी20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी, वहीं दिल्ली में हुए दूसरे मुकाबले में सूर्या ब्रिगेड ने बांग्ला टाइगर्स को 86 रनों से रौंदा।
Updated 22:56 IST, October 12th 2024