Search icon
Download the all-new Republic app:

पब्लिश्ड 21:15 IST, October 7th 2024

IND vs PAK: निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न मनाने पर अरुंधति को लगी फटकार

भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक भाव भंगिमा दिखाने पर सोमवार को फटकार लगाई गई।  अरुंधति ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में तीन विकेट लिये थे।

Arundhati Reddy | Image: X/ BCCI Women

IND vs PAK: भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को यहां महिला टी20 विश्व कप मैच के दौरान पाकिस्तान की निदा डार को आउट करने के बाद आक्रामक भाव भंगिमा दिखाने पर सोमवार को फटकार लगाई गई। अरुंधति ने रविवार को पाकिस्तान पर भारत की छह विकेट की जीत में तीन विकेट लिये थे। पाकिस्तान की पारी के 20वें ओवर में डार को आउट करने के बाद वह भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी और उन्होंने पवेलियन की ओर जाने का इशारा किया।

आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ (अरुंधति) रेड्डी को खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। यह किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान ‘ऐसी भाषा, कार्यों या इशारों’ का उपयोग करने से संबंधित है जो अपमानजनक हैं और आउट होने वाले बल्लेबाज की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़का सकते हैं।’’

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इसके अलावा, रेड्डी के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है।’’ अरुंधति ने अपराध और सजा स्वीकार कर ली।

उन पर यह आरोप मैदानी अंपायर एलोइस शेरिडन और लॉरेन एजेनबैग के साथ तीसरे अंपायर जैकलीन विलियम्स और चौथे अंपायर क्लेयर पोलोसाक ने लगाया था। लेवल एक के उल्लंघनों में न्यूनतम जुर्माना आधिकारिक फटकार, अधिकतम जुर्माना खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत रकम और एक या दो डिमैरिट अंक शामिल हैं। जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या अधिक डिमैरिट अंकों तक पहुंचता है, तो वह स्वत: निलंबन अंक में बदल जाता है और खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जिंदगी में लौटी रौनक, कंधे पर भतीजा... गोद में अगस्त्य संग यूं झूमते दिखे, VIDEO | Republic Bharat

 

अपडेटेड 21:15 IST, October 7th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.

Search icon
Home
Live TV
चुनाव
Quick
भारत
दुनिया
मनोरंजन
कारोबार
खेल
लाइफस्टाइल
वीडियो
वेब स्टोरीज
शोज
फोटो गैलरीज
शॉर्ट्स
टेक्नोलॉजी
धर्म और आध्यात्मिकता
वायरल
रक्षा
लेटेस्ट न्यूज़
प्रधान सेवक
Download the all-new Republic app: