Published 10:40 IST, October 19th 2024
LIVE मैच में आइसक्रीम खाते फैन को देख ललचाए रवि शास्त्री और गावस्कर, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
भारत और न्यूजालैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजालैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान दर्शक दीर्घा के बीच एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में दिख रहा फैन स्टेडियम में बैठकर कुछ ऐसा कर रहा था कि जैसे ही कैमरे ने उसपर फोकस किया वो कैमरे से छुपने लगा।
कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे भारत के पूर्व क्रिकेटर्स रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने इस फैन के जमकर मजे लिए। आपको बता दें कि ये सारा वाकया बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन का है। तीसरे दिन का खएल खत्म होने तक टीम इंडिया 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बना चुकी थी।
वायरल वीडियो देख छूटेगी आपकी हंसी
तीसरे दिन की शुरुआत हुई जब न्यूजीलैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रनों से आगे खेलना शुरु किया और अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचाया। इस दौरान स्टैंड्स में एक मस्त मजेदार वाकया हुआ।
बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन जब टीम इंडिया की दूसरी पारी चल रही थी। भारत की दूसरी पारी के 7वें ओवर के दौरान एक फैन आइसक्रीम का मजा उठाते हुआ दिखा। इस फैन को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी अपने आप को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। शास्त्री और गवास्कर ने मिलकर इस फैन की चुटकी ली।
गावस्कर और रवि शास्त्री ने ली चुटकी
इस फैन को आइसक्रीम खाते हुए देखकर रवि शास्त्री ने कहा, ‘गर्मी है, आपको आइसक्रीम की जरूरत है, लेकिन कोई पीछे छिपा हुआ है। वह एक बड़ा लड़का है, लेकिन आइसक्रीम वाला लड़का कहां है? इसके बाद सुनील गावस्कर ने मजे लेते हुए कहा, ‘वह आइसक्रीम छिपा रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार में से किसी ने कहा होगा कि आपको आइसक्रीम नहीं खानी चाहिए, इसलिए वह इसे छिपा रहे हैं।’
तीसरे दिन खेल का हाल
दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 180 रन से करते हुए न्यूजीलैंड ने 233 रन के स्कोर पर ही सात विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद रचिन रविंद्र और टिम साउदी के बीच एक शानदार साझेदारी देखने को मिली। रचिन रविंद्र ने 157 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 134 रन की शानदार पारी खेली। वहीं, उन्होंने टिम साउदी के साथ साथ आठवें विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी कर मैच पर दबदबा कायम किया। साउदी ने 73 गेंद पर 65 रनों की पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए।
इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में विराट कोहली ने 70 रन और सरफराज खान के नाबाद 70 के चलते तीन विकेट पर 231 रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी 52 रन की पारी खेली और यशस्वी जायसवाल ने 35 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की।
ये भी पढ़ें- गजब कर रहा पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को बुलाने के लिए नया दांव, BCCI को दिया स्पेशल ऑफर | Republic Bharat
Updated 10:40 IST, October 19th 2024