Download the all-new Republic app:

Published 14:57 IST, September 22nd 2024

IND vs BAN: टेस्ट क्रिकेट में क्या है सफलता का राज? ऋषभ पंत ने खुद दिया जवाब

ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन 109 रन की पारी के साथ इस प्रारूप में अपनी वापसी को यादगार बनाया।

Follow: Google News Icon
×

Share


Rishabh Pant Century | Image: Instagram

बांग्लादेश के खिलाफ आक्रामक शतकीय पारी के साथ अपने पसंदीदा प्रारूप में वापसी करने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रविवार को कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में ‘सबसे ज्यादा सहज महसूस करते हैं’।

पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट के तीसरे दिन 109 रन की पारी के साथ इस प्रारूप में अपनी वापसी को यादगार बनाया। पंत दिसंबर 2022 में एक भीषण कार दुर्घटना में लगी गंभीर चोटों से उबरने के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे थे। यह उनके टेस्ट करियर का छठ शतक है।

पंत और शुभमन गिल (नाबाद 119) की शतकीय पारियों से भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर घोषित कर बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रन का असंभव जैसा लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर सिमट गयी जिससे भारत ने इस मैच को 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

पंत ने रविवार को मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘ यह शतक खास है क्योंकि मुझे चेन्नई में खेलना पसंद है। चोट के बाद मैं तीनों प्रारूप खेलना चाहता था और यह मेरा पहला टेस्ट था। उम्मीद है कि आने वाले दिन और बेहतर होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह भावनात्मक था, मैं हर मैच में रन बनाना चाहता था जो नहीं हुआ। मैं हालांकि टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं क्योंकि इस प्रारूप में मैं सबसे ज्यादा सहज महसूस करता हूं। मुझे मैदान पर रहने पर किसी अन्य चीज से ज्यादा खुशी होती है।’’

पंत ने 128 गेंद की पारी में 13 चौके और चार छक्के जड़ने के साथ गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं पता कि बाहर के लोगों ने क्या कहा लेकिन मैं परिस्थितियों से अपने मुताबिक निपटना चाहता था। जब आप 30 रन के आसपास तीन विकेट गंवा देते हैं तो साझेदारी करना अहम होता है। मैंने और गिल ने यही काम किया।’’

Updated 14:57 IST, September 22nd 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.