Download the all-new Republic app:

Published 19:25 IST, September 25th 2024

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट में टॉस जीतने वाली टीम के हाथ लगेगी बाजी, आंकड़ों की जुबानी पूरी कहानी

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर के स्टेडियम में सारा खेल टॉस का होगा।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


IND vs BAN Kanpur Test | Image: X and BCCI.TV

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने चेन्नई टेस्ट में 280 रनों से बड़ी जीत हासिल कर अपनी धाक जमा ली। अब टीम की नजर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट पर है जिसमें टीम इंडिया जीत हासिल कर सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। कानपुर के स्टेडियम में सारा खेल टॉस का होगा। सिक्का जिस टीम के पक्ष में उछला कानपुर टेस्ट की बाजी भी उसी टीम के हाथ में लगेगी। ऐसा हम नहीं बल्कि ग्रीन पार्क स्टेडियम के आंकड़े बोल रहे हैं।

कानपुर की पिच पर किसको मिलेगी सहूलियत?

कानपुर का मैदान टीम इंडिया के लिए अच्छा रहा है। यहां पिच काली मिट्टी की बनाई गई है, जिसपर गेंदबाजों को ज्यादा बाउंस नहीं मिल पाएगा। फ्लैट पिच होने के चलते यहां बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान होगा। वहीं, पिच पर स्पिन गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिलेगी। इस मैच में टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाजों के बजाय 3 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैच खेलने उतर सकती है।

image

कानपुर की पिच पर टॉस का होता है सारा खेल

वहीं बात की जाए कानपुर के ग्रीन पार्क पिच के रिकॉर्ड्स की तो एक बेहद दिलचस्प बात सामने आ जाएगी। कानपुर में अभी तक 23 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें सिर्फ एक बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी है। तब ये टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 1964 में खेला गया था। उस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। ये मैच ड्रॉ हुआ था।

स्पिनर्स के लिए स्वर्ग कही जाती है ग्रीन पार्क की पिच

कानपुर की पिच स्पिनर्स के लिए स्वर्ग कही जाती है। लेकिन इस पिच पर पहले गेंदबाजी करना किसी भी टीम को रास नहीं आता है। आपको बता दें कि कानपुर की इस पिच पर पहली बार 1952 में कोई टेस्ट मैच खेला गया था। तब से अब तक इस पिच पर कुल 23 टेस्ट मैच हो चुके हैं। इन 23 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने 7 मुकाबलों में जीत और 3 में हार का सामना किया है। बाकी 13 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

तीन स्पिनर्स के साथ उथर सकती है टीम इंडिया 

बांग्लादेश की टीम कानपुर में पहली बार कोई टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। टीम इंडिया अगर तीन स्पिनर्स के कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है तो आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव टीम इंडिया के तीन स्पिन के विकल्प हो सकते हैं। सिलेक्टर्स के बाद अक्षर पटेल भी एक विकल्प है लेकिन स्पिन गेंदबाजी की लिहाज से अक्षर पर कुलदीप को तरजीह दी जा सकती है। चेन्नई टेस्ट मैच लाल मिट्टी की पिच पर खेला गया था और पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन ग्रीन पार्क की पिच स्पिनरों के को मदद देती है।

image

कानपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।    

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की बांग्लादेश ने ऐसे कराई थू-थू, टीम में होगा भारी फेरबदल; हेड कोच पर भी गिरेगी गाज | Republic Bharat  

 

 

Updated 19:25 IST, September 25th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.