Published 12:28 IST, September 26th 2024
कानपुर टेस्ट में बारिश का साया! धुला मैच तो भारत का होगा घाटा, WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा?
कानपुर टेस्ट में अगर बारिश विलेन बनती है और भारत-बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप टेबल पर किस टीम को होगा बड़ा नुकसान?
IND vs BAN 2nd Test Weather Report: इंडिया वर्सेज बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। ये टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा। मगर इस टेस्ट मैच के शुरु होने से पहले इंद्र देव किसी और ही मूड में नजर आ रहे हैं यानी कानपुर टेस्ट के शुरुआती तीन दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है।
कानपुर टेस्ट में अगर बारिश विलेन बनती है और भारत-बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होता है तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिंप टेबल पर किस टीम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा? फिलहाल भारत डब्लूटीसी पॉइंट टेबल पर पहले स्थान पर है।
कानपुर टेस्ट में बारिश बिगाड़ सकती है मैच का मजा
कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहने से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में भारत को नुकसान होगा और लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की टीम इंडिया की उम्मीदों को भी तगड़ा झटका लग सकता है। कानपुर टेस्ट 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक खेला जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट्स के मुताबिक के अनुसार, मैच के शुरुआत तीन दिन बारिश होने की संभावना है। 27 सितंबर को सबसे ज्यादा 93% बारिश होने की संभावना है। जबकि 28 और 29 सितंबर को 80 और 59% बारिश होने की आशंका है।
क्या भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट होगा ड्रॉ?
ऐसे में अगर बारिश के चलते कानपुक टेस्ट के पहले तीन बर्बाद हो जाते हैं तो बाकी बचे दो दिनों में टेस्ट मैच का रिजल्ट निकलना मुश्किल है जिसके चलते ये मैच ड्रॉ हो सकता है। इस हाल में डब्लूटीसी पॉइंट टेबल का क्या हाल होगा?
WTC पॉइंट टेबल का हाल?
मौजूदा WTC पॉइंट टेबल के अनुसार टीम इंडिया 71.67% अंकों के साथ पहले स्थान पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश 39.29% अंकों के साथ 6वें पायदान पर है। अगर भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो जाता है तो दोनों टीमों को 4-4 अंक दे दिए जाएंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया के खाते में 68.18% अंक ही रह जाएंगे। कानपुर टेस्ट में पिच रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया के जीतने की संभावनाएं ज्यादा हैं, अगर भारत दूसरा टेस्ट जीतता है तो उनके खाते में 74.24% अंक होंगे।
टीम इंडिया को और कितने टेस्ट मैच खेलने हैं?
डब्लूटीसी फाइनल खेलने के लिए टीम इंडिया को 9 टेस्ट मैच खेलने हैं। जिसमें से टीम को 5 में जीत हासिल करनी होगी। कानपुर टेस्ट के बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज उनकी सरजमीं पर खेलनी है। खेलनी है। ऐसे में अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ता है तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
पहला टेस्ट टीम इंडिया की झोली में
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 280 रनों से जीता था। ये टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत में से एक है। कानपुर टेस्ट में भी टीम इंडिया इसी जुनून के साथ उतरेगी लेकिन बारिश इस टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाएगा।
ये भी पढ़ें- हार्दिक, रोहित या ईशान... किसकी कुर्बानी देगा मुंबई इंडियंस? IPL के इस नियम ने बढ़ा दी टेंशन | Republic Bharat
Updated 12:28 IST, September 26th 2024