Download the all-new Republic app:

Published 13:35 IST, September 26th 2024

सावधान! रोहित-पंत के छक्के पर उछले तो हो सकता है बड़ा हादसा, खतरनाक है कानपुर स्टेडियम का ये स्टैंड

India vs Bangladesh 2nd Test in Kanpur: कानपुर टेस्ट के लिए खिलाड़ियों ने तो अपनी तैयारी शुरु कर दी है लेकिन पिच और स्टैंड्स की हालत काफी खराब है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


IND vs BAN 2nd Test in Kanpur | Image: X

IND vs BAN 2nd Test: भारत बनाम बांग्लादेश का दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार, 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park) में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें कानपुर पहुंच गई हैं और टीम इंडिया ने बुधवार से अभ्यास करना भी शुरु कर दिया।

कानपुर टेस्ट के लिए खिलाड़ियों ने तो अपनी तैयारी शुरु कर दी है लेकिन पिच और स्टैंड्स की हालत काफी खराब है। कानपुर के ग्रीन पार्क पिच पर टीम इंडिया ने आखिरी बार 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेला था जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। अब बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले कैसी है ग्रीन पार्क पिच की हालत, आइए जानते हैं-

कानपुर स्टेडियम का हालत खराब

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर के इस स्टेडियम की हालत काफी चिंताजनक है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेडियम का एक स्टैंड इतनी खराब स्थिति में है कि अगर रोहित शर्मा या टीम इंडिया के किसी और खिलाड़ी ने सिक्स जड़ दिया और आप खुशी से कूदते हैं तो स्टैंड्स भरभरा कर गिर जाएगा।

पीडब्ल्यूडी इंजीनियर ने किया बड़ा खुलासा 

पीडब्ल्यूडी ने स्टैंड के बालकनी को लेकर चिंता जताई है, जो निर्धारित क्षमता के बराबर वजन नहीं सह सकता। इसलिए बालकनी सी के आधे टिकट ही बेचे जाने की अनुमति दी गई है। स्टैंड की दर्शक क्षमता 4800 है, लेकिन टिकट 1700 ही बेचे जाएंगे। पीडब्ल्यूडी के एक इंजीनियर ने तो यहां तक कह दिया कि, 'अगर ऋषभ पंत के छक्के पर लोगों ने उछलना या नाचना शुरू कर दिया तो ये स्टैंड 50 दर्शकों का वजन भी नहीं सह पाएगा।’

कानपुर की फ्लडलाइट्स भी खराब

ये तो हुई स्टेडियम के स्टैंड्स की बात, अब करें मैदान की फ्लडलाइट्स की तो इसकी हालत और भी खस्ती है।  यदि स्टैंड दर्शकों का वजन संभालने लायक नहीं हैं, तो फ्लडलाइट्स खराब रोशनी में किसी भी वक्त फेल हो सकते हैं। वीआईपी पवेलियन के करीब फ्लडलाइट्स के 8 बल्ब खराब हैं, यानी अगर रोशनी की वजह से खेल रुकता है तो फ्लडलाइट्स से शायद ही कोई मदद मिल सके। बता दें कि भारतीय टीम ने ग्रीन पार्क में आखिरी मैच नवंबर, 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। खराब रोशनी के कारण इस मैच को ड्रॉ पर खत्म करना पड़ा था।

ग्रेटर नोएडा में हुई थी भारत की बेइज्जती

यहां आपको बताते चलें कि कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की देखरेख यूपी सरकार के अंतर्गत आती है। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम की तरह BCCI का कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम से कोई लेना-देना नहीं है। हाल ही में जब ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच हुआ तो मैच एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया था। जिसकी वजह से भारत को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। मैच के पहले दिन को छोड़ दें तो बारिश भी ज्यादा नहीं हुई थी लेकिन मैदान से पानी निकलने और उसे सुखाने के इतने खराब इंतजाम थे कि 5 दिन तक आउट फील्ड गीला रहा था।

ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट में बारिश का साया! धुला मैच तो भारत का होगा घाटा, WTC पॉइंट्स टेबल पर क्या असर होगा? | Republic Bharat


 

Updated 13:35 IST, September 26th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.