Download the all-new Republic app:

Published 13:21 IST, September 24th 2024

IND vs BAN: कानपुर टेस्ट से पहले बढ़ी टीम की टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी की चोट बन सकती है बड़ा सिरदर्द

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट कानपुर में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गया है जो टीम के लिए बड़ा सिर दर्द हो सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
×

Share


Shakib Al Hasan Injury | Image: PTI

India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर बांग्लादेश के हौसले को बुरी तरह से तहस-नहस कर दिया। चेन्नई टेस्ट के दौरान एक स्टार खिलाड़ी को चोट आ गई थी। जिसके चलते उसके कानपुर टेस्ट में खेलने की बात पर खतरा मंडरा रहा है।

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। भारत ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया अगले टेस्ट को जीत सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश अगले टेस्ट में किसी भी हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। लेकिन बांग्लादेश की इस चाह में एक बड़ा रोड़ा है।

टीम का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल 

बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन चेन्नई टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। शाकिब को बाएं हाथ की उंगली में बीते वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोट लग गई थी। सीरीज के पहले मैच में भी उन्हें इसी उंगली में दिक्कत महसूस हुई। इसके अलावा उनको कंधे में भी दर्द का एहसास हुआ। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले शाकिब अल हसन डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। इसी बीच बांग्लादेश के चयनकर्ता हन्नान सरकार ने शाकिब अल हसन की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है।

शाकिब अली की चोट पर आया बड़ा अपडेट

हन्नान सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शाकिब की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि, ‘शाकिब हमारे सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। जब वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होते हैं तो हमारे लिए टीम संयोजन बनाना आसान हो जाता है। शाकिब ने जिस तरह से पहले बल्लेबाजी की है, उसकी तुलना में उनकी बल्लेबाजी के तरीके में बहुत आत्मविश्वास दिखाई दिया। उन्होंने सहजता से खेला और दबाव को संभाला। हां, उन्होंने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन वह हमेशा टीम के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।’

image

उन्होंने आगे कहा, ‘हमें हमेशा शाकिब को अगले मैच के लिए चुनने से पहले सोचना पड़ता है और अगले मैच से पहले समय है। हम देखेंगे कि वह किस स्थिति में हैं। हमें पता है कि उनके हाथ में दर्द पर चर्चा हो रही है। मैच से पहले यह नहीं था और कई लोगों ने इसे अलग-अलग तरीकों से समझाने की कोशिश की है, लेकिन मैच से पहले, हमने उनको प्लेइंग इलेवन में लेने से पहले फिजियो से 100 प्रतिशत फिट होने की मंजूरी ली थी। शाकिब ऐसे खिलाड़ी हैं कि अगर वह गेंदबाजी नहीं कर सकते तो बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते हैं। अगर उन्हें लगता है कि वह बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकते तो यह अलग सिनेरियो है। अगले दो दिन उनको निगरानी में रखा जाएगा। इसके बाद हम फीजियो का फीडबैक लेंगे।'

पहले टेस्ट में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में भी शाकिब अपनी गेंदबाजी का कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। पहली पारी के दौरान उन्होंने 8 ओवर गेंदबाजी की थी पर एक भी सफलता नहीं हासिल कर पाए थे। बल्ले से भी पहली पारी में वे सिर्फ 32 रन बना पाए थे। इसके बाद दूसरी पारी में शाकिब ने 13 ओवर गेंदबाजी की थी लेकिन एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए। उनके बल्ले से दूसरी पारी में 25 रन निकले थे। नतीजा ये रहा कि भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में 280 रनों से हरा दिया था। 

ये भी पढ़ें- 'सर' जडेजा के लिए खास होगा कानपुर टेस्ट, BAN के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एक तीर से करेंगे दो शिकार! | Republic Bharat 
 

 

Updated 13:21 IST, September 24th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.