पब्लिश्ड 07:33 IST, December 10th 2024
रजाई-कंबल भी पड़ने वाले हैं कम! दिल्ली से UP-बिहार तक पड़ने लगी कड़ाके की ठंड, जानिए आज का हाल
Today Weather Update 10th December: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में बारिश होने से उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है।
- इंडिया न्यूज़़
- 3 min read
Today's Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी का असर साफतौर पर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। पूरे उत्तर भारत में शीतलहर दौड़ पड़ी है। रविवार के बाद से अचानक दिल्ली समेत उत्तर भारत, बिहार तक के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। अब इन राज्यों में दिन में भी ठिठुरन महसूस होने लगी है। वहीं, कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। इसका कारण है यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होना है। पहाड़ी राज्यों में बर्फ की चादर को देखने के लिए लोग अब इन जगहों का रुख करने वाले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग की हालिया वेदर रिपोर्ट क्या है।
दिल्ली में बढ़ी ठंड
दिल्ली में रविवार शाम हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट और ठंड में इजाफा देखने को मिला। सोमवार को भी दिल्ली के मौसम का मिजाज कुछ ठंडा सा रहा। हालांकि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली एनसीआर में शीतलहर का दौर शुरू हो चुका है। वहीं, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच सकता है। ऐसे में दिल्लीवालों को जबरदस्त ठंड का सामना करने के लिए तैयार हो जाना चाहिए।
पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट
आईएमडी की मानें तो जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में पारा माइनस डिग्री में पहुंच गया है। तापमान माइनस में होने की वजह से इन राज्यों में बर्फबारी का दौर भी शुरू हो चुका है। उत्तराखंड में भी साल की पहली बर्फबारी से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों में लोगों को भारी-भरकम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी।
इन राज्यों में शीतलहर
मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत को लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 9 से 11 दिसंबर, उत्तराखंड में 9 और 10 दिसंबर, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 10 से 12 दिसंबर, पश्चिमी राजस्थान में 10 से 13 दिसंबर, मध्य प्रदेश में 11 से 13 दिसंबर के बीच शीतलहर की शुरुआत हो सकती है। इस दौरान इन राज्यों में घने कोहरे की चादर भी विजिबिलिटी पर असर डाल सकती है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो, आज अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
अपडेटेड 15:19 IST, December 11th 2024