Download the all-new Republic app:

Published 20:32 IST, December 11th 2024

IND vs AUS: गाबा के उछाल का फायदा उठायें, हेडन की भारतीय गेंदबाजों को सलाह

IND vs AUS: मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ‘चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन’ को लक्ष्य बनाएं।

Follow: Google News Icon
×

Share


Matthew Hayden | Image: PTI

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने भारतीय गेंदबाजों को सलाह दी है कि वे शनिवार से यहां शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ‘चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन’ को लक्ष्य बनाएं और गाबा की पिच से मिलने वाले उछाल का फायदा उठायें।

एडिलेड में गुलाबी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के बाद पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है। भारत ने पर्थ में पहला टेस्ट 295 रनों से जीता था। हेडन ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट करने के तरीके पर अपने विचार साझा किए।

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘भारत को जब भी गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो उन्हें चौथी और पांचवीं स्टंप लाइन पर थोड़ा और अधिक भरोसा करना चाहिए। और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्हें उछाल का उपयोग करने की जरूरत है। ’’

हेडन ने कहा, ‘‘ब्रिसबेन में तेज गेंदबाजी इकाई के लिए यह अहम चीज है। टेस्ट मैच क्रिकेट में लाल गेंद निश्चित रूप से अधिक परिचित है। ऑस्ट्रेलिया के पास गुलाबी गेंद से खेलने का हुनर ​​है, वे इससे बहुत मैच जीत चुके हैं। ’’

53 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने भारतीय बल्लेबाजों से चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभलकर खेलने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिए, उन्हें समय लेकर बल्लेबाजी करनी चाहिए। उन्हें टेस्ट मैच क्रिकेट में एक दिन बल्लेबाजी करनी चाहिए। एक दिन से कम स्वीकार्य नहीं है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां होने पर भी भारत को पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए। ’’

इसे भी पढ़ें: Mohammed Siraj Net Worth: मैदान में रफ्तार से आग उगलने वाले मोहम्मद सिराज, जानिए कितनी है नेटवर्थ?

Updated 20:32 IST, December 11th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.