पब्लिश्ड 17:30 IST, November 20th 2024
BGT: 'वो मेरे लिए...',पर्थ टेस्ट में बुमराह की कप्तानी को लेकर क्या बोले भारत के बॉलिंग कोच मोर्कल?
भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही है।
- खेल
- 3 min read
AUS v IND: इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज के आगाज में अब बस 2 दिन बचे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) की। दोनों टीमों ने अपनी तैयारी कस ली है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल तक पहुंचने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए ये सीरीज जीतना जरूरी है। भारत (India) और ऑस्ट्रेलियाई (Australia), दोनों टीमें इस वक्त पर्थ (Perth) में हैं, जहां शुक्रवार, 22 नवंबर को ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला टेस्ट होने वाला है। इस मैच को लेकर टीम इंडिया (Team India) की तैयारी तो जोरों पर चल रही है, लेकिन टीम कॉम्बिनेशन को लेकर कंफ्यूजन बनी हुई है।
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बच्चे के जन्म के कारण पहले टेस्ट से चूकेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम की कमान संभालेंगे। बुमराह (Bumrah) की कप्तानी को लेकर भारतीय बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने बड़ा बयान दिया है।
बुमराह की लीडरशिप पर क्या बोले मोर्कल?
मोर्ने मोर्कल (Morne Morkel) ने BGT के पर्थ टेस्ट से पहले बुधवार को मीडिया से बातचीत की। ऑप्टस स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय गेंदबाजी कोच मोर्केल (Morkel) ने बुमराह (Bumrah) की लीडरशिप पर भी बात की। मोर्कल (Morkel) ने कहा-
जहां तक नेतृत्व की बात है, जिस तरह से बुमराह खेल को देखते हैं और खेल के प्रति दृष्टिकोण रखते हैं, वो मेरे लिए एक स्वाभाविक नेता हैं।
बता दें कि मोर्कल काफी समय से बुमराह की बॉलिंग के कायल रहे हैं, क्योंकि बुमराह (Bumrah) जैसे गेंदबाज बहुत कम देखने को मिलते हैं, लेकिन अब मोर्कल ने एक लीडर के तौर पर भी बुमराह (Bumrah) की तारीफ की है।
बुमराह की कप्तानी रिकॉर्ड
30 साल के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अब तक सिर्फ एक ही टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है, जो जुलाई 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था। असल में ये मैच 2021 को होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। रोहित शर्मा कोरोना के कारण अनुपलब्ध थे, तो बुमराह ने बर्मिंघम में इस पुनर्निर्धारित पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम की कमान संभाली थी। इस मैच में हालांकि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
अपडेटेड 17:30 IST, November 20th 2024