अपडेटेड 16:45 IST, January 30th 2025

'केजरीवाल के शीश महल के शीशे टूट जाएं...', रोहिणी में AAP पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- हम दिल्ली को नंबर-1 बनाएंगे

अमित शाह ने कहा कि कमल के निशान पर बटन दबाना है और BJP सरकार बनानी है। बटन इतने जोर से दबाना है कि केजरीवाल के 'शीश महल' के शीशे टूट जाएं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah
Amit Shah | Image: X- @BJP4India

Amit Shah Rally in Delhi: दिल्ली में मतदान के लिए कुछ दिन ही बाकी रह गए। ऐसे में दिग्गज नेताओं की फौज उतरकर प्रचार में जुटी हुई है। BJP की ओर से PM मोदी से लेकर अमित शाह-जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आ रहे हैं। इसी सिलसिले में आज (30 जनवरी) को गृह मंत्री अमित शाह ने रोहिणी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल और AAP पर बड़े प्रहार किए।

अमित शाह ने रोहिणी की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 5 तारीख को दिल्लीवालों के पास केजरीवाल की 'AAP-दा' से मुक्त होने का बहुत बड़ा मौका है। 5 तारीख को आपको मतदान करना है और AAP-दा को हटाना है, BJP को जीताना है।

दिल्ली से AAP-दा को हटाना है- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 साल के कुशासन का जवाब देना। AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 साल के केजरीवाल के भ्रष्टाचार का जवाब देना है। AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 साल के तुष्टिकरण का जवाब देना। AAP-दा को हटाने का मतलब है 10 साल तक रोहिणी के साथ किए गए अन्याय का जवाब देना।

उन्होंने कहा कि 5 तारीख को दिल्ली की जनता के सामने AAP को हटाकर मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का मौका है। कमल के निशान पर बटन दबाना है और BJP सरकार बनानी है। बटन इतने जोर से दबाना है कि केजरीवाल के 'शीश महल' के शीशे टूट जाएं।

'शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया था, लेकिन...'

अमित शाह ने कहा कि AAP का मतलब है झूठ और धोखा है। उन्होंने आवासीय क्षेत्रों में शराब की दुकानें बंद करने का वादा किया। केजरीवाल जी, आपने शराब की दुकानें बंद करने की बजाए मंदिरों और स्कूलों के पास खोल दीं। आप करोड़ों रुपये के शराब घोटाले में शामिल थे, इसलिए आपको जेल हुई। AAP ने अस्पताल के कमरों की संख्या दोगुनी करने का वादा किया। इसके बजाय, उन्होंने आयुष्मान भारत के तहत दिल्लीवासियों के लिए 5 लाख रुपये के चिकित्सा बीमा कवरेज को रोक दिया। दिल्ली में हमें जीतने में मदद करें और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आपको 10 लाख रुपये का चिकित्सा कवरेज मिले।

'यमुना जी के जल में कौन-सा जहर मिलाया?'

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी आप चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना बंद करो। ये कहते हैं कि BJP वालों ने दिल्लीवालों को परेशान करने के लिए हरियाणा से यमुना जी के जल में जहर मिलाया है। अरे, केजरीवाल जी कौन-सा जहर मिलाया है, कौन-सी लेबोरेटरी में आपने टेस्ट कराया है, उसका नाम बताइए। आप कह रहे हैं कि जहर मिलाया हुआ पानी आपने रोक दिया। अरे, यमुना का पानी रुकता है तो गांवों में बाढ़ आती है। लेकिन, आप बताइए दिल्ली के किसी गांव में बाढ़ आई है क्या?

गृह मंत्री ने कहा कि केजरीवाल चुनाव में अपनी हार को जान गए हैं, इसलिए इतनी हल्की राजनीति कर रहे हैं। केजरीवाल जी आपने यमुना को प्रदूषित करके, प्रदूषित पानी पीने के लिए दिल्ली को मजबूर किया है और आपने पानी के शुद्धिकरण, सड़कों की सफाई और जल बोर्ड के स्वच्छ पानी देने के सारे पैसे AAP के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिए हैं।

अमित शाह ने रोहिणी की रैली से दिल्ली की जनता से अपील की कि मोदी जी के हाथ मजबूत कीजिए, यहां डबल इंजन की सरकार बनाइए। हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे और दिल्ली को देश में नंबर 1 राज्य बनाएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली सुंदर बनेगी, कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे। दिल्ली को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे। सड़कों और गलियों की शानदार सफाई भी करेंगे और साथ में जल प्रबंधन भी हम करेंगे।

यह भी पढ़ें: हिरासत में AAP सांसद स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस का एक्शन
 

पब्लिश्ड 16:44 IST, January 30th 2025

Recommended