अपडेटेड 16:08 IST, January 30th 2025

BREAKING: हिरासत में AAP सांसद स्वाति मालीवाल, अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने पर पुलिस का एक्शन

BREAKING: आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Police Detain Swati Maliwal For Dumping Garbage Outside Kejriwal's Residence
Delhi Police Detain Swati Maliwal For Dumping Garbage Outside Kejriwal's Residence | Image: @SwatiJaiHind

BREAKING: आम आदमी पार्टी (AAP) की बागी सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दरअसल, स्वाति दिल्ली में कूड़े के विरोध में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर के बाहर कचरा फेंकने गईं थी। उन्होंने जैसे ही केजरीवाल के घर के बाहर कचरा फेकना शुरू किया तुरंत ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। 

स्वाति मालीवाल दिल्ली के विकासपुरी के तीन गाड़ियों में कूड़ा भरकर अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकने के लिए पहुंच गईं। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार दिल्ली की सफाई व्यस्थान के दुरुस्त रखने में विफल रही है। जिसके विरोध में वे अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकेगी। जिसके बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में ले किया।

पूरा शहर कूड़ेदान में बदल गया है- स्वाति मालीवाल

आप सांसद ने कहा कि पूरा शहर कूड़ेदान के ढेर में बदल गया है, मैं अरविंद केजरीवाल से बात करने आई और उनको बताने आई हूं कि सुधर जाओ वर्ना दिल्ली की जनता सुधार देगी। 

स्वाति मालीवाल के इस कदम के बाद अरविंद केजरीवाल के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आस-पास पूरे में बैरिकेडिंग कर दी गई है, वहीं सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: भगदड़ के बाद रेलवे ने बनाया वॉर रूम, पूरी रात चली 364 ट्रेनें

पब्लिश्ड 15:49 IST, January 30th 2025

Recommended