Search icon
Download the all-new Republic app:

Published 10:42 IST, December 5th 2024

एडिलेड में क्या होगी टीम इंडिया की Playing XI? अगर नहीं हुआ ये बदलाव, भारत को लग सकता है तगड़ा झटका

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं वो है रोहित शर्मा और शुभमन गिल पर क्या होगा टीम का तीसरा बदलाव? आइए जानते हैं।

Reported by: Shubhamvada Pandey
IND vs AUS Playing XI | Image: AP

IND vs AUS Playing XI: एडिलेड में 6 दिसंबर से होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। दूसरी बार पिता बन चुके टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट उपलब्ध नहीं थे लेकिन अब वे दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं।

वहीं पर्थ टेस्ट की तैयारी के दौरान प्रैक्टिस सेशन में चोटिल होने वाले शुभमन गिल की भी एडिलेड टेस्ट से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में वापसी होना तय माना जा रहा है। इन दोनों बदलावों के अलावा टीम इंडिया ने अगर अपनी प्लेइंग इलेवन में ये बड़ा बदलाव नहीं किया तो भारत को पिंक बॉल टेस्ट में तगड़ा झटका लग सकता है।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव 

एडिलेड में पिंक बॉल से मुकाबला है, मैच डे-नाइट होने वाला है और ये कंडिशंस भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया को रास आती हैं। दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बड़े बदलाव तो तय माने जा रहे हैं और वो ये कि पडिक्कल की जगह शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की जगह रोहित शर्मा खेलते दिखेंगे। रोहित शर्मा की बैटिंग पोजिशन पर अभी भी संशय बरकरार है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन में रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे पर उन्होंने ओपनिंग के लिए राहुल और यशस्वी जायसवाल को ही भेजा।

क्या होगा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव?

अब बात करते हैं टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीसरे बदलाव की तो ऑस्ट्रेलिया से आ रही रिपोर्ट्स माने तो टीम इंडिया तीसरे बदलाव के बारे में नहीं सोच रही है जो कि भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। एडिलेड के मैदान पर टीम इंडिया हर हाल में 2-0 की बढ़त लेने की कोशिश करेगी।

एडिलेड में कितने स्पिनर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया एडिलेड में एक स्पिनर के साथ उतरने का प्लान कर रही है और यही बात भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकती है। वॉशिंगटन सुंदर को फिर से प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिल सकता है। जैसा कि एडिलेड की पिच के बारे में सबको पता है कि इस पिच पर स्पिनर्स का डंका बजता है, चाहे गेंद गुलाबी हो या लाल, यहां फिरकी मैच की दशा और दिशा तय करती है।

Washington Sundar set to play IND vs AUS pink-ball Test in Adelaide

जडेजा या अश्विन को मिलेगा प्लेइंग इलेवन में मौका?

अगर टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक स्पिनर (वॉशिंगटन सुंदर) के साथ उतरती है तो इससे रोहित शर्मा ब्रिगेड को बड़ा नुकसान हो सकता है। वैसे टीम इंडिया के पास ऑप्शन है कि वो जडेजा को नीतीश रेड्डी की जगह मौका दें लेकिन ऐसा होना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है क्योंकि नीतीश रेड्डी ने पर्थ में गजब की बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी से भी धार दिखाई थी।

एडिलेड की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला

ऑस्ट्रेलिया में एडिलेड ही एक ऐसा मैदान है जहां स्पिनर्स का दबदबा दिखाई देता है। इस मैदान के टॉप 2 विकेट लेने वाले गेंदबाज स्पिनर ही हैं। नाथन लायन ने इस मैदान पर 13 मैचों में सबसे ज्यादा 63 विकेट लिए हैं। वहीं शेन वॉर्न भी यहां 13 मैचों में 56 विकेट लेने में कामयाब रहे थे। एडिलेड की खास बात ये है कि यहां स्पिनर्स तीसरे दिन से ही मैच में हावी हो जाते हैं। इसलिए अगर टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 की बढ़त लेनी है तो उसे बहुत सोच-समझकर प्लेइंग इलेवन चुननी होगी।

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी/ रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा/ आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- बकवास... सुनील गावस्कर के गुटबाजी वाले बयान पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, टीम इंडिया पर बोला हमला


 

 

Updated 10:42 IST, December 5th 2024

Recommended

Live TV

Republic Bharat is Bharat's leading news channel.